क्या आपको पता है पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति है…यहां देखिए एक-एक जानकारी

HomeBlogक्या आपको पता है पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति है...यहां देखिए...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

क्या आपको पता है पीएम मोदी की संपत्ति ?-pm modi nomination news

क्या पीएम मोदी के पास घर और कार है?

वाराणसी से पीएम मोदी ने भरा नामांकन-pm modi nomination news

अपने हलफनामे में पूरी जानकारी दी

पीएम मोदी के पास करीब 53 हजार रुपए कैश है-pm modi nomination news

क्या आपको पता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है… क्या आपको ये बता है कि पीएम के पास कितनी अचल और चल संपत्ति है… पीएम मोदी ने कहां तक पढ़ाई की है..  इन तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको इस वीडियो में देंगे.. नमस्कार AIRR NEWS में आपका स्वागत है.. 14 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया…pm modi nomination news

इस दौरान उन्होंने हलफनामा पेश किया.. हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न कोई घर है न जमीन और न ही कार.. साल 2019 में उनके पास गांधीनगर में 1.10 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, लेकिन इस बार उसका जिक्र नहीं है.. पीएम ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी… वहीं मोदी के पास 52 हजार 920 रुपए कैश है.. उन्होंने कुल 3.02 करोड़ की संपत्ति बताई है।

5 साल में ये संपत्ति 87 लाख रुपए बढ़ी। वाराणसी से अपने पहले चुनाव साल 2014 में मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए बताई थी.. दूसरे चुनाव यानि 2019 में ये 2.15 करोड़ हो गई थी। पीएम ने मोबाइल नंबर भी बताया है..  वहीं पीएम दी के एड्रेस की बात करें तो पीएम ने अपना एड्रेस- सी/1, सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप, अहमदाबाद बताया है.. नामांकन पत्र में पत्नी जशोदाबेन का नाम लिखा है। हालांकि, पत्नी की आय की जानकारी नहीं दी.. मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब अक्टूबर 2002 में उन्होंने एक जमीन खरीदी थी..

इसमें तीन हिस्सेदार थे। 2019 में इसकी मार्केट वैल्यू यानी कीमत 1.10 करोड़ रुपए थी… मोदी ने यह जमीन मानमंदिर फाउंडेशन को दान कर दी, जिस पर नाद ब्रह्म कला केंद्र बनाया जाएगा। इसलिए, इस बार उनकी अचल संपत्ति शून्य हो गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नाम किसी भी तरह की कृषि या गैर कृषि भूमि और कॉमर्शियल बिल्डिंग नहीं है.. ज्वैलरी की बात करें तो पीएम मोदी के पास 4 अंगूठियां हैं। 2014 और 2019 में भी 4 सोने की अंगूठी थीं..

इनका वजन 45 ग्राम है। 2019 में इस गोल्ड की कीमत 1.13 लाख रुपए बताई थी। 5 साल में यह कीमत बढ़कर 2.67 लाख रुपए हो गई..वहीं पीएम मोदी ने बॉन्ड, शेयर या फिर म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है। पोस्ट ऑफिस में 9.12 लाख रुपए की NSC है। 2019 में NSC में 7.61 लाख रुपए और 1.90 लाख का जीवन बीमा था। हालांकि, इस बार जीवन बीमा नहीं बताया है।

हम आपको पीएम मोदी के हलफनामे की एक-एक चीज के बारे में आपको जानकी दे दें…इस बार के हलफनामे के मुताबिक…. फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमाई दोगुनी बढ़ गई है..

2018-19 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 11.14 लाख रुपए रुपए घोषित की थी, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में उनकी इनकम 23.57 लाख रुपए रही… वहीं 2019-20 में उनकी इनकम 17.21 लाख रुपए, 2020-21 में 17.08 लाख रुपए और 2021-22 में 15.42 लाख रुपए थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी और बैंक इंट्रेस्ट को उनकी कमाई का जरिया बताया है…

वहीं पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है.. नरेंद्र मोदी के पास किसी भी तरह के हथियार नहीं है। वहीं उनके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी दर्ज नहीं है… प्रधानमंत्री मोदी के पास 2019 में 38 हजार 750 रुपए कैश था, जबकि अब उनके पास 52 हजार 920 रुपए कैश है..

मोदी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा के बैंक अकाउंट में 73 हजार 304 रुपए कैश जमा है…वहीं वाराणसी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 7 हजार रुपए जमा है.. साथ ही उसी बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए का फिक्स डिपॉजिट भी है.. 2019 में नरेंद्र मोदी के पास करीब 1.27 करोड़ रुपए का फिक्स डिपॉजिट था..वहीं मोदी ने कुछ पैसा सेविंग, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट स्कीम में भी लगा रखा है..

हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 9 लाख 12 हजार 398 रुपए जमा किए हैं। पहले उनके नाम करीब 2 लाख रुपए वैल्यू की एलआईसी पॉलिसी भी थी। इसके अलावा 2012 से 20 हजार रुपए का एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड था, जो अब नहीं है.. तो ये है हमारे देश के पीएम की संपत्ति… इसी तरह की बाकी अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

TAGS

pm modi nomination,pm modi varanasi nomination,lok sabha chunav,lok sabha chunav 2024,11 state cm in varanasi,varanasi lok sabha seat,varanasi lok sabha chunav,pm modi,lok sabha election,pm modi in varanasi today,pm modi news,pm modi roadshow,pm modi varanasi roadshow,pm narendra modi varanasi roadshow,varanasi roadshow of pm modi,varanasi lok sabha election 2024,narendra modi,varanasi news,bjp leaders in varanasi,bjp,lok sabha election 2024

RATE NOW
wpChatIcon