यूपी में कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बीते 7 साल अहम साबित हो रहे है…योगी सरकार माफिया, अपराध और भयमुक्त प्रदेश बनाने के लिए संकल्पबद्ध है…योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का ही परिणाम रहा कि दशकों तक राज्य में आतंक का पर्याय रहे छोटे-बड़े सभी माफियाओ का साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है…प्रदेश में व्यापारियों से रंगदारी ओर महिलाओं से छेड़खानी करने वाले या तो सलाखों के पीछे पहुंचा दिये गये….या फिर मुठभेड़ में ढेर किये जा चुके हैं….-pm modi news
यूपी में माफिया के खिलाफ योगी के इस रण पर PM मोदी भी कई बार मुहर लगा चुके हैं…मिर्जापुर में रैली को जनता को संबोधित करने पहुंचे PM मोदी ने एक बार फिर कहा कि जो माफिया और सरगना विपक्ष का वोट बैंक हुआ करते थे उनका योगी जी ने सफाया कर दिया और जो बचे हैं वो थर-थर कांप रहे हैं…-pm modi news
PM मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मिर्जापुर को समाजवादी पार्टी ने बदनाम कर दिया था…माफियाराज में जिंदगी-जमीन कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा…सूबे में योगी की सरकार माफिया, दंगाइयो और अपराधियों की ऐसा खबर ली है कि अब वो भूलकर भी विपक्ष के साथ नहीं खड़े होंगे…4 जून को बड़ा मंगल के दिन ‘फिर एक बार मोदी सरकार’
मिर्जापुर की रैली में PM मोदी से पहले CM योगी ने विपक्ष को आतंकियों का मसीहा बताते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के आने का मतलब है, आतंकवाद को आमंत्रित करना…
CM योगी ने ये भी कहा कि जिन लोगों ने माइनिंग माफिया को यहां के संसाधनों पर कब्जा करने की खुली छूट दी थी, जिन लोगों ने मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय के लिए मीरजापुर और सोनभद्र को तरसाया था…उनको अपने वोट के लिए तरसाइए, उनको इस कारण से तरसाइए कि तुमने हमारी पीढ़ियों को खराब किया है…
यूपी में अपराधी और बड़े-बड़े माफियाओं की हेकड़ी सीएम योगी ने निकाल दी है…इसके बाद भी बार-बार सीएम योगी अपराधी, माफिया और दंगाइयों को चेतावनी भी देते रहते है…कि अपराधी और माफिया कितना भी बड़ा क्यों ना हो ढ़ूढ़कर पाताल से निकालकर जेल में डाल देंगे…
जब से CM योगी ने देश के सबसे बड़े सूबे की सत्ता संभाली है तब से ही माफिया, अपराधियों और दंगाइयों के खिलाफ फुल एक्शन मोड़ में हैं…सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कमान संभालते ही साफ कर दिया था… कि गुनाह करने वाले सुधर जाए… वरना सुधार दिया जाएगा…उसके बाद से हजारों गुंडे खुद ब खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं… लेकिन पिछली सरकारों में जो बड़े-बड़े माफिया सरकारों को अपने इशारे पर नचाते थे… उनको भी सीएम योगी ने मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दे दी थी…
CM बनते ही योगी आदित्यनाथ ने कसम खा ली थी…प्रण ले लिया था…माफिया के खिलाफ उनका रण जारी रहेगा…उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी…योगी की पुलिस माफियागीरी खाक कर देगी…और तब से लेकर अब तक योगी की पुलिस ने UP में माफिया के खिलाफ जंग छेड़ रखा है…CM योगी ने माफिया, गुंडों, दंगाइयों और गैंग्स्टर्स का अंत शुरू कर दिया…बाबा का मैसेज क्लियर है…यूपी में माफिया के लिए कोई जगह नहीं है…वो या तो जेल में रहेंगे.. या यूपी के बाहर…
‘कांग्रेस और SP के गठबंधन के आने का मतलब है, आतंकवाद को आमंत्रित करना
क्या यूपी में माफिया गैंग का पूरी तरह से सफाया हो गया?
विपक्ष का वोट बैंक क्यों था माफिया गैंग