मां के आशीर्वाद से शुरू होता था PM का हर काम, अब यादों में बसी है मां की तस्वीर

HomeBlogमां के आशीर्वाद से शुरू होता था PM का हर काम, अब...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पीएम मोदी का अपनी मां से खास लगाव था…यही वजह थी…जब भी कोई खास मौका होता, या पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर होते, तो वो समय निकालकर अपनी मां से मिलने जाते थे…वैसे तो हीराबेन गांधीनगर में रहती थीं…लेकिन 2016 में हीराबेन अपने बेटे नरेंद्र मोदी से मिलने उनके प्रधानमंत्री आवास पर भी कुछ वक्त बिताने आई थी…इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर पूरा पीएम आवास घुमाया था…-PM modi mother news

पीएम मोदी हमेशा से ही कहते आए हैं…वो अपनी मां के त्याग और बलिदान से प्रेरित हैं…मोदी अक्सर कहते हैं…उनकी मां के इसी बलिदान ने उन्हें महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने के लिए प्रेरित किया… 

चुनाव मंच पर ही नहीं…कई बार सार्वजानिक मंच पर भी पीएम मोदी अपनी मां को याद कर भावुक हो जाते थे…साल 2015 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत के दौरान ऐसा ही एक पल आया…जब पीएम मोदी अपनी मां के संघर्षों को याद करते हुए भावुक होकर रो पड़े..-PM modi mother news

पीएम मोदी बचपन से ही संघ से जुड़े हैं…बाद में राजनीतिक व्यस्ता के चलते पीएम मोदी अधिकतर मां से दूर ही रहे…कई बार विरोधी सवाल उठाते थे, आखिर मां हीरा बेन उनके साथ कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखती…जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं था…PM मोदी के जीवन में जब भी कुछ बड़ा हुआ…तो मां हीराबेन बेटे मोदी के साथ नजर आईं… 

ये तस्वीर साल 1990 में अहमदाबाद में हुए नागरिक सम्मान कार्यक्रम की है…जहां मां हीराबेन अपने बेटे नरेंद्र मोदी के माथे पर विजय तिलक करती दिखाई दे रही हैं…पीएम मोदी ‘एकता यात्रा’ के बाद श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा कर लौटे थे…मां हीराबेन के लिए ये बहुत भावुक पल था…क्योंकि एकता यात्रा के दौरान फगवाड़ा में एक हमला हुआ था…जिसमें कुछ लोग मारे भी गए थे…-PM modi mother news 

ये तस्वीर साल 2001 की है…जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम बने…तब मां हीराबेन दूसरी बार किसी सार्वजनिक मंच पर नजर आई थीं…मां हीराबेन अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति भी हमेशा से बहुत सजग रही हैं…पंचायत से पार्लियामेंट तक के इलेक्शन में उन्होंने वोट देने का दायित्व निभाया…मां हीराबेन अपने प्रधानमंत्री बेटे के हर फैसले में हमेशा साथ खड़ी नजर आई…जब पीएम मोदी ने देश में नोटबंदी की…तो हीराबेन अपने बेटे के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए एटीएम की कतार में भी खड़ी नजर आईं थीं… मां हीराबेन ने कोविड 19 टीके को लेकर फैली अफवाहों के बीच टीका लगवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया था…

मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं होता…मां की डांट में भी प्यार छिपा होता है…मां की दुआओं में बड़ा असर होता है… मां की दुआएं और Blessings ऊपर वाले के दरबार में सीधे कबूल होती हैं…प्रधानमंत्री मोदी की मां अब इस दुनिया में भले ही नहीं हैं…लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा अपने बेटे के साथ है…जो उन्हें जीत का हौसला देता है…-PM modi mother news

 पीएम मोदी हमेशा से ही कहते आए हैं…वो अपनी मां के त्याग और बलिदान से प्रेरित हैं

क्या PM मोदी को इस बार फिर जनता देगी जीत का Blessings?

 मोदी की परफेक्ट PM वाली तस्वीर से क्यों खफा रहते हैं विरोधी?

#modi #india #bjp #narendramodi #amitshah #congress #hindu #indian #delhi #memes #rahulgandhi #rss #politics #instagram #covid #yogiadityanath #hinduism #indianpolitics #mumbai #news #bhfyp #bjpindia #namo#godimedia #hindutva #modiji #indianarmy #meme #lockdown

RATE NOW
wpChatIcon