PM MODI-INDIA-PRISIDENT
PM MODI ऐसे ही नहीं तीसरी बार दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सत्ता पर काबिज हुए…इसके पीछे उनकी दूरगामी सोच और बुद्धिमानी है…जिसकी पूरी दुनिया कायल है…हिन्दुस्तान की राजनीति में उनका कद सबसे ऊंचा है…उनका हर फैसला देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है…देश में नहीं विदेश में भी PM MODI का सिक्का खूब चलता है…डिप्लोमेसी में PM MODI का कोई जवाब नहीं …तभी तो एक दूसरे के खून के प्यासे रूस और और अमेरिका भारत के साथ हर हाल में अच्छी दोस्ती रखना चाहते हैं…PM MODI-INDIA-PRISIDENT
वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं…लगातार तीसरी बार हिन्दुस्तान की सत्ता पर काबिज हुए हैं…पूरी दुनिया में उनकी धाक है…क्योंकि उनकी डिप्लोमेसी लाजवाब है…दुनिया के दो धुर विरोधी सुपर पावर हिन्दुस्तान के दोस्त हैं…और हर कदम पर दोस्ती को निभाने का दम भी भरते हैं…रूस और अमेरिका भले ही आपस में दुश्मनी निभाते हों…एक दूसरे को जलाकर खाक कर देना चाहते हों…लेकिन भारत के लिए दोनों का रवैया एक जैसा है…दोनों भारत के अच्छे दोस्त हैं और दोनों ही देश हिन्दुस्तान से हर हाल में अपनी दोस्ती कायम रखना चाहते हैं वो भी भारत की शर्तों पर…ये है दुनिया में हिन्दुस्तान के PM MODI का जलवा…PM MODI-INDIA-PRISIDENT
पीएम मोदी रूस के दौरे पर गए…पुतिन के खास मेहमान बने…जिसकी तस्वीरें पूरी दुनिया देख रही है….PM MODI के दो दिवसीय रूस यात्रा के कार्यक्रम में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रात्रिभोज, भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत और 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन शामिल था, जहां दोनों देशों के नेता वैश्विक हित के कई मुद्दों पर चर्चा की…PM मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार शाम को PM MODI का अपने सरकारी आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’ पर एक ‘निजी मुलाकात’ के तहत स्वागत किया…दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए मंत्रालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘निजी मुलाकात’ के लिए नोवो-ओगरियोवो स्थित अपने सरकारी आवास पर स्वागत किया’…PM MODI-INDIA-PRISIDENT
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार रात नोवो-ओगारियोवो में अपने आधिकारिक आवास पर घर के बाहर आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव किया…PM मोदी कार से उतरकर सीधा पुतिन के आवास पर पहुंचे…जहां दोनों नेताओं ने मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की…दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई…पुतिन ने पीएम मोदी को अपने निजी आवास को दिखाया…काफी देर तक दोनों वॉक करते रहे…PM MODI-INDIA-PRISIDENT
राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने नोवो-ओगारियोवो में पुतिन के आवास के आसपास सैर की…पुतिन ने मोदी को आवास के चारों ओर एक इलेक्ट्रिक कार में घुमाया…इस समय पुतिन खुद कार चलाते हुए नजर आए…इससे साफ जाहिर होता है कि रूस के लिए दुनिया में अगर सबसे ज्यादा कोई महत्वपूर्ण है तो वो है हिन्दुस्तान और वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…मुलाकात के दौरान अधिकांश समय उन्होंने दुभाषियों के जरिए बात की…हालांकि, जब वे कार छोड़ कर बगीचे की ओर चल रहे थे तो उनके बीच अंग्रेजी में संक्षिप्त बातचीत भी हुई…रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अपना घोड़ों का अस्तबल भी दिखाया…जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं…यहां दोनों नेताओं ने टहलते हुए अपनी बातचीत जारी रखी…
bjp #india #modi #amitshah #rahulgandhi #yogiadityanath #congress #hindu #rss #delhi #indian #namo #politics #instagram #hinduism #covid #indianarmy #indianpolitics #news #mumbai #bjpindia #bhfyp #hindutva #memes #bharat #love #hindustan #pmmodi #lockdow#airrnews