बुलंदियों पर भारत की डिप्लोमेसी…..-PM MODI-INDIA-PRISIDENT
रूस दौरे पर गए PM MODI के स्वागत की कुछ तस्वीरों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है…पुतिन PM MODI को अपने निजी आवास पर चाय के लिए बुलाते हैं, तो मिस्टर और मिसेज बाइडेन ने PM MODII को अपने निजी आवास पर डिनर के लिए बुलाया था…इस मौके पर PM MODI ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन को कई तोहफे दिए, जिनमें एक ग्रीन डायमंड भी शामिल है…प्रधानमंत्री ने जिल बाइडेन को ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया था…
स्टेट विजिट, अमेरिका में किसी दूसरे राष्ट्राध्यक्ष या सरकार प्रमुख का सर्वोच्च रैंक यानी सबसे ऊंचे दर्जे का दौरा होता है…अमेरिका में स्टेट विजिट के तहत दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष-राष्ट्रपति या राजा-रानी को बुलाने की परंपरा रही है, लेकिन हाल के सालों में इसमें बदलाव आया है। उदाहरण के तौर पर नरेंद्र मोदी के मामले में इस परंपरा को बदलकर सरकार प्रमुख कर दिया गया है…PM MODI-INDIA-PRISIDENT
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन के कार्यकाल में किसी दूसरे देश के नेता का ये तीसरा स्टेट विजिट था…इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल अमेरिका के स्टेट विटिज पर जा चुके हैं…अमेरिका, स्टेट विजिट के तहत जिस देश के राष्ट्राध्यक्ष या सरकार के मुखिया को आमंत्रित करता है, इसका मतलब यह है कि उस देश को अपना महत्वपूर्ण सहयोगी और दोस्त मानता है…यानि रूस हो या अमेरिका, PM MODI के नेतृत्व में हिंदुस्तान की डिप्लोमैसी बुलंदियों पर है…हर देश भारत से रिश्ता बनाना चाहता है…मोदी का दोसेत बनना चाहता है…फिर चाहे रूस और अमेरिका जैसे धुर विरोधी ही क्यों ना हो…
प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे के दौरान एक खुशखबरी भी आई.. रूसी सेना की ओर से लड़ रहे भारतीय नागरिकों को छुट्टी दी जाएगी…PM MODI ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्राइवेट डिनर पर बातचीत के दौरान ये मुद्दा उठाया था…राष्ट्रपति पुतिन ने भी पीएम मोदी की बात को मानते हुए रूसी सेना में फंसे भारतीय युवाओं की वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया…PM MODI-INDIA-PRISIDENT
दरअसल रूस से इस तरह की कई खबरें लगातार सामने आ रही थीं कि भारतीय युवाओं को नौकरी के नाम पर रूस बुलाया गया…और फिर उन्हें जंग में शामिल करा दिया गया…जंग के मैदान से कई भारतीय नागरिकों की मौत की भी खबर आई थी…लेकिन अब इन सभी सैनिकों की भारत वापसी हो सकेगी…विदेश मंत्रालय के मुताबिक रूसी सेना में फिलहाल 30 से 40 भारतीय सेवा दे रहे हैं…PM MODI-INDIA-PRISIDENT
ये PM MODI की डिप्लोमेसी का ही परिणाम है कि आज रूस और अमेरिका जैसी शक्तियां भारत की हर बात मानने को तैयार हैं…इसके लिए वो खास मेहनत भी करते हैं…पर्सनल टच भी देते हैं…PM MODI मानते हैं कि अगर हमारी डिप्लोमेसी प्रोटोकॉल में फंसी रहेगी तो हम परफॉर्म नहीं कर पाएंगे…उन्होंने कहा कि डिप्लोमेसी की ताकत इन्फॉर्मल में भी है…प्रोटोकॉल में यही लगा रहता है कि पहले कौन आएगा, पहले कौन हाथ मिलाएगा…पूरा समय उसी में चला जाता है…
#pm#modi#bjp #india #modi #amitshah #rahulgandhi #yogiadityanath #congress #hindu #rss #delhi #indian #namo #politics #instagram #hinduism #covid #indianarmy #indianpolitics #news #mumbai #bjpindia #bhfyp #hindutva #memes #bharat #love #hindustan #pmmodi #lockdow#airrnews