बिहार की सियासत की बदली बयार, नीतीश की बात सुन पीएम मोदी ने लगाए ठहाके, लालू-तेजस्वी परेशान

HomeCurrent Affairsबिहार की सियासत की बदली बयार, नीतीश की बात सुन पीएम मोदी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बिहार की सियासत के बदले से समीकरण-pm modi in bihar

औरंगाबाद दौरे पर रहे पीएम मोदी

नीतीश कुमार की बातों पर पीएम मोदी के ठहाके-pm modi in bihar

अब इधर- उधर नहीं जाएंगे- नीतीश

मंच पर दिखी नीतीश कुमार और पीएम मोदी की केमेस्ट्री

ये केमेस्ट्री देखकर लालू-तेजस्वी हो रहे हैं नाराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद दौरे पर रहे.. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री ठहाके लगाकर हंसने लगे.. दरअसल नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आप पहले भी यहां आए लेकिन हम गायब हो गए थे लेकिन अब आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं.’-pm modi in bihar

नीतीश कुमार ने जब पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बहुत सारा काम जो चल रहा है, वो ये तेजी से कराएंगे’, पीएम मोदी हंसने लगे. सीएम नीतीश ने फिर मुस्कुराते हुए कहा, “आप जो आए हैं यहां, इसका हमलोगों को बहुत खुशी की बात है, आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ… दरअसल नीतीश कुमार ने हाल ही में महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है… पीएम मोदी को जब नीतीश कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि वो अब कहीं नहीं जाएंगे, उनके साथ ही रहेंगे.. मतलब नीतीश का कहना था कि वो लालू यादव के साथ दोबारा नहीं जाएंगे, एनडीए में ही रहेंगे। पहले वो चले गए थे, पीएम मोदी इसी बात पर ठहाका मारकर हंसने लगे… वहीं पीएम मोदी का बिहार दौरा लंबे समय से शेड्यूल था. नीतीश कुमार ने कहा कि “हम लोग 2005 से एक ही साथ हैं. गिनकर के लगातार कितना काम किए हैं. पहले कोई काम नहीं हुआ, कहीं जाने का जगह नहीं था, कोई पढ़ता नहीं था लेकिन हमलोगों ने मिलकर 2005 से सारा काम करवाया है… वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार है. बिहार को लूटने वालों की हवा उड़ी हुई है. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज करते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, राज्यसभा जाना चाह रहे हैं… अब इस पूरे घटनाक्रम से जाहिर सी बात है लालू यादव और तेजस्वी यादल तिलमिलाए होंगे.. मंच पर जिस तरह से नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली है, उससे लालू यादव और तेजस्वी यादव बिलकुल खुश नहीं होंगे.. जो नीतीश कुछ दिनों पहले तक लालू के साथ थे, मोदी को हराने की बात कहते थे, आज वो बीजेपी के साथ हैं और लालू को हराने की बात कर रहे हैं, लालू के शासन काल पर हमला बोल रहे हैं… इसी को सियासत कहते हैं और बिहार की सियासत पिछले कुछ सालों से इसी तरह से चल रही है.. हालांकि इन सबके बीच फायदा सिर्फ नीतीश कुमार को ही हुआ है हर बार वही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं… वहीं इन सभी सियासी समीकरणों के बीच 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांक किशोर ने बयान दिया है कि नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं  वो फिर से पलटी मारेंगे…

RATE NOW
wpChatIcon