अरुणाचल में PM मोदी के दौरे से झल्लाया चीन… ‘जंगनान’ बताकर क्यों कब्जा करना चाहता है चीन

HomeBlogअरुणाचल में PM मोदी के दौरे से झल्लाया चीन... 'जंगनान' बताकर क्यों...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

pm modi in Arunachal Pradesh” दौरे से झल्लाया चीन

9 मार्च को पीएम ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था

13,700 फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का उद्घाटन

अरुणाचल प्रदेश को ‘जंगनान’ बताता है चीन

अरुणाचल पर कब्जा करना चाहता है चाइना

भारत और चीन के बीच की मैकमोहन रेखा को चीन नहीं मनता

भारत और चीन के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.. अरुणाचल के कई हिस्सों को लेकर चीन अक्सर विवाद करता है औऱ उसे अपना बताता रहा है.. और इसी को लेकर भारत और चीन के संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं.. हालात और भी खराब हो जाते हैं जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल का दौरा कर ले.. “pm modi in Arunachal Pradesh”

तो हाल ही में पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था... इस पर चीन ने विरोध दर्ज कराया है. चीन का कहना है कि इससे सीमा विवाद और बढ़ेगा. वहीं, भारत ने फिर से दो टूक जवाब देते हुए साफ कर दिया कि अरुणाचल भारत का हिस्सा था, है और रहेगा. लेकिन चीन है कि मानता नहीं. “pm modi in Arunachal Pradesh”

लाख समझाने पर भी भी एक ही जिद पर अड़ा रहता है.. चीन ने एक बार फिर से अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोक दिया है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन ने आपत्ति जताई है… और इसीलिए पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन ने भारत के सामने राजनयिक विरोध दर्ज कराया है…जब भी पीएम मोदी का दौरा होता है तो ऐसे में अक्सर चीन की नजर टेढ़ी हो जाती है..चीन के विदेश मंत्रालय के वांग वेनबिन ने कहा कि इससे भारत-चीन का सीमा विवाद और बढ़ेगा. वेनबिन ने कहा कि चीन के जंगनान को डेवलप करने का भारत का कोई अधिकार नहीं है. .. चीन हमेशा से भारत के निर्माण कार्य का विरोध करता रहा है.. “pm modi in Arunachal Pradesh”

वहीं चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना बताता रहा है. वो अरुणाचल प्रदेश के लिए जंगनान नाम का इस्तेमाल करता है.. हालांकि ऐसा नहीं है कि भारत चीन का विरोध नहीं करता.. वक्त-वक्त पर भारत मुंहतोड़ जवाब देता है.. इस बार भी चीन के इस विरोध पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा… “pm modi in Arunachal Pradesh”

चीन अक्सर भारतीय नेताओं के अरुणाचल दौरे पर विरोध जताता रहा है. हालांकि, भारत कई बार साफ-साफ कह चुका है कि अरुणाचल प्रदेश देश का अभिन्न हिस्सा है. भारत का कहना है कि एक नया नाम दे देने से वास्तविकता नहीं बदल जाएगी… आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था… यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. इनमें से एक 13,700 फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल भी थी...सेला टनल असम के तेजपुर को अरुणाचल के तवांग से जोड़ने वाली सड़क पर बनाई गई है… “pm modi in Arunachal Pradesh”

825 करोड़ की लागत से बनी ये सुरंग दुनिया की सबसे लंबी डबल-लेन टनल है....इस प्रोजेक्ट के तहत दो सुरंग बनाई गई हैं. इसमें पहली सिंगल-ट्यूब टनल है, जो 980 मीटर लंबी है. जबकि, दूसरी डबल-ट्यूब टनल है, जो 1.5 किलोमीटर लंबी है. डबल-ट्यूब टनल में ट्रैफिक के लिए दो लेन हैं… एक सामान्य ट्रैफिक के लिए. जबकि, दूसरी से इमरजेंसी की स्थिति में बाहर निकलने की सुविधा है…”pm modi in Arunachal Pradesh”

चीन के चिढ़ने की एक वजह ये भी है. क्योंकि इस सुरंग के बनने से चीन सीमा तक भारतीय सेना की पहुंच पहले से भी ज्यादा आसान हो जाएगी. भारतीय सेना कम समय से और किसी भी मौसम में एलएसी तक पहुंच जाएगी… चीन को ऐसे में डर सता रहा है कि वो अपनी मनमनी LAC पर नहीं कर पाएगा क्योंकि इस सुरंग के जरिए उस तक भारतीय सेना की पहुंच  आसान हो गई है… अब आपको बताते हैं कि आखिर चीन को दिक्कत क्या हो रही है… दरअसल अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के साथ लंबे समय से विवाद है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चीन अरुणाचल प्रदेश की करीब 90 हजार वर्ग किलोमीटर पर अपना दावा करता है... वहीं पूरे विवाद को समझने के लिए थोड़ा इतिहास की ओर चलते हैं. दरअसल, चीन और भारत के बीच मैकमोहन लाइन को अंतर्राष्ट्रीय सीमा माना जाता है. पूरी दुनिया भी यही मानती है लेकिन चीन इसे नहीं मानता… अब आपको बता दें कि मैकमोहन लाइन क्या है..

 तो साल 1914 में शिमला में एक समझौता हुआ था. इसमें तीन पार्टियां थीं- ब्रिटेन, चीन और तिब्बत. इस दौरान सीमा को लेकर अहम समझौता हुआ था.. जिस वक्त ये समझौता हुआ, उस वक्त तिब्बत एक आजाद मुल्क हुआ करता था…उस समय ब्रिटिश इंडिया के विदेश सचिव हेनरी मैकमोहन थे. उन्होंने ब्रिटिश इंडिया और तिब्बत के बीच 890 किलोमीटर लंबी सीमा खींची. इसे ही मैकमोहन लाइन कहा जाता गया.

इसमें अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा बताया गया था…अब आजादी के बाद भारत ने मैकमोहन लाइन को ही सीमा माना… लेकिन 1950 में चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया... चीन ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है. और चूंकि तिब्बत पर उसका कब्जा है, इसलिए अरुणाचल भी उसका ही हुआ… अब एक सवाल ये है कि आखिर चीन इस मैकमोहन लाइन को क्यों नहीं मानता..

दरअसल वो दावा करता है कि 1914 में जब ब्रिटिश इंडिया और तिब्बत के बीच समझौता हुआ था, तब वो वहां मौजूद नहीं था… उसका कहना है कि तिब्बत उसका हिस्सा रहा है, इसलिए वो खुद से कोई फैसला नहीं ले सकता…यहां बात तवांग का करना भी जरूरी है.. अरुणाचल में पड़ने वाले तवांग पर चीन की बुरी नजरें हमेशा से रही हैं… आपको बता दें कि तवांग बौद्धों का प्रमुख धर्मस्थल भी है.

इसे एशिया का सबसे बड़ा बौद्ध मठ भी कहा जाता है… अब साल 1914 में जो समझौता हुआ था, उसमें तवांग को अरुणाचल का हिस्सा बताया था, लेकिन चीन इसे तिब्बत का हिस्सा बताता है… आपको बता दें कि साल 1962 की जंग के दौरान तवांग पर एक महीने तक चीनी सेना का कब्जा रहा था.. बाद में युद्धविराम के तहत उसे अपना अवैध कब्जा छोड़ना पड़ा था. तवांग में अक्सर भारत और चीन की सेना में टकराव होता रहा है. आखिरी बार 9 दिसंबर 2022 को दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी..

इस झड़प में दोनों सेनाओं के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं… इस झड़प के बाद भारत के कमांडरों ने शांति बहाल करने के लिए चीन के कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग की. जिसके बाद मामला सुलझा लिया गया थाय..लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है.. ऐसी ही ताज़ा और सटीक खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS… 

RATE NOW
wpChatIcon