How PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna is Changing Lives ?

HomeBijli YojnaHow PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna is Changing Lives ?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

आप देख रहे हैं AIRR NEWS…चलिए आज हम आपको भारत सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं…जिससे आपको फ्री में बिजली मिलेगी…जी हां…हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई योजना को लांच किया है जिसका नाम है पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना…इस योजना के तहत देश के करीब 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी…इस योजना के तहत, भारत सरकार ने लगभग 1 करोड़ लोगों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है…सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी भी देगी जो कि…-“PM MODI -Ghar Muft Bijli Yojna??? ”

सौर पैनलों की लागत का करीब 40% तक कवर करेगी…इसे ऐसे समझिए…एक सोलर सिस्टम लगाने की कुल लागत करीब 47 हजार रुपये आती है तो सरकार इसमें 18 हजार रुपये की सब्सिडी देगी…तो इस तरह करीब 38% सब्सिडी का लाभ उठाकर आप केवल 29 हजार रुपये खर्च करके अपने घर पर 2 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवा सकते हैं…सब्सिडी के अलावा खर्च होने वाली रकम के लिए बैंक आपको लोन भी दे सकता है…ऐसा करने से बिजली के बिल में भारी कमी आएगी या फिर आपका बिल जीरो हो जाएगा…-“PM MODI -Ghar Muft Bijli Yojna??? “

सरकार ने ये भी कहा है कि सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी…अब सवाल ये उठता है कि इस योजना का लाभ आप कैसे ले पाएंगे और कैसे अप्लाई करना होगा तो चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं…इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करना होगा….आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 है…मुफ्त बिजली योजना के लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं….लाभ उठाने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए…उसकी पारिवारिक आमदनी 150,000 रुपये से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए…-“PM MODI -Ghar Muft Bijli Yojna??? “

परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए…इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, राशन पत्रिका, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता पासबुक होना ज़रूरी है…पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ पाने के लिए  https://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं…-“PM MODI -Ghar Muft Bijli Yojna??? “

इस योजना से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं जो आपको मन में दुविधा पैदा कर रहे होंगे…तो चलिए आपकी इन दुविधाओं को दूर करते हैं…पहला सवाल ये उठता है कि क्या सभी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा…जवाब है नहीं….इस योजना के तहत सिर्फ उन घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी जो सोलर पैनल लगवाएंगे…-“PM MODI -Ghar Muft Bijli Yojna??? “

दूसरा सवाल ये उठता है कि…क्या सोलर पैनल लगवाने के बाद बिजली का बिल नहीं आएगा…तो जवाब है…बिल आएगा लेकिन अगर आप 300 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं तो बिल में सरकार छूट देगी…सरकार ने इस योजना को लांच करके एक तीर से कई निशाने किए हैं…इस योजना से जहां लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी…वहीं कम खपत वाले परिवार सरकार को बिजली बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं…-“PM MODI -Ghar Muft Bijli Yojna??? “

इस योजना से ऊर्जा स्वतंत्रता और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा….अब देखना ये होगा कि…सरकारी की इस योजना से कितने घर रोशन हो पाएंगे…ऐसी ही ताज़ा और सटीक खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…-“PM MODI -Ghar Muft Bijli Yojna??? “

RATE NOW
wpChatIcon