विपक्ष ने लगाया जनमत चोरी का आरोप, इलेक्शन कमीशन पर भी साधा निशाना

HomeBlog विपक्ष ने लगाया जनमत चोरी का आरोप, इलेक्शन कमीशन पर भी साधा...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लोकसभा चुनाव सिर पर है…सत्ता पक्ष के खिलाफ कमज़ोर पड़ रहा विपक्ष हर तरफ से अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है…केंद्र सरकार की नीतियों के साथ-साथ EVM को भी निशाना बना रहा है…ऐसे में विपक्ष के इस आरोप की जहां हर ओर चर्चा हो रह है वहीं सत्ता पक्ष के खिलाफ सुगबुगाहट भी तेज़ हो गई है…-pm modi – EVM is also in targeted ?

EVM को लेकर उठ रहे सवालों के साथ ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या सच में सत्ताधारी पार्टी सियासत के अखाड़े से विपक्षी दलों को शाम-दाम-दंड भेद का इस्तेमाल कर कैद करने की कोशिश कर रही है? ताकि किसी तरह की चुनौती ना मिले या फिर अपनी नाकामी को छिपाने के लिए समूचा विपक्ष मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है…जब विपक्ष को भरोसा है कि जनता सत्ता पक्ष के खिलाफ खड़ी है…जब विपक्ष को जनता का विरोध हर तरफ सुनाई दे रहा है तो फिर EVM से हो रहे चुनावों पर अब भरोसा क्यों नहीं हो रहा है? क्या विपक्ष को हार का डर सता रहा है…क्या विपक्ष को भरोसा हो चला है कि मोदी का मुकाबला करना आसान नहीं होगा…इसलिए हार का ठीकरा फोड़ने के लिए EVM का बहाना खोजा जा रहा है? ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार मैच फिक्सिंग जैसा खेल सियासत के अखाड़े में खेल रही है… -pm modi – EVM is also in targeted ?

यहां पर एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या जनमत की चोरी हो रही है? क्या जनमत संग्रह अब पारदर्शी नहीं रहा…क्योंकि विपक्ष EVM की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है…आरोप लगा रहा है कि सरकार और इलेक्शन कमीशन के बीच हुई फिक्सिंग से जनता के जनमत को लूटा जा रहा है…ऐसे में सवाल है कि इलेक्शन कमीशन की तरफ से ये कह देना का काफी है कि चुनाव जीतें ठीक, वरना EVM गलत…-pm modi – EVM is also in targeted ?

वैसे ये हर किसी को सोचना होगा…खासकर इलेक्शन कमीशन को जवाब देना होगा कि अगर देश के मुख्य विपक्षी दल के साथ क्षेत्रीय दल भी हार और जीत के बाद भी EVM की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो फिर जनता को विश्वास कैसे दिलाया जाएगा…ये सवाल इसलिए उठ रहा है. क्योंकि हाल में हुए चुनावों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला…जब ज्यादातर राजनीतिक विश्लेषकों का आकलन कहता था…ग्राउंड से मीडिया रिपोर्ट बता रहीं थी कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रिपीट करेगी…मध्य प्रदेश में वापसी करेगी…तब कांग्रेस का तीनों राज्यों से सूपड़ा साफ हो गया और तेलंगाना एक ऐसा राज्य जहां कांग्रेस ने पहली बार सरकार बनाई…यानि एक्जिट पोल के नाम पर जिन नतीजों की तस्वीर दिखाई जा रही थी उसके पीछे की सच्चाई कुछ और थी…

इसी का हवाला इलेक्शन कमीशन दे रहा है…आरोप लगा रहा है कि विपक्ष की जहां सरकार बनी वहां तो ठीक…जहां से जनता का समर्थन नहीं मिला वहां गलत कैसे? इन आरोप प्रत्यारोप के बीच सत्ता और विपक्ष ने लोकसभा चुनावों को लेकर हुंकार भर दी है…एक तरफ सरकार सत्ता में लौटने का बात कह रही है…400 पार का नारा लगा रही है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन मोदी सरकार की विदाई का समय नजदीक बता रहे हैं…

सत्ता पक्ष के खिलाफ कमज़ोर पड़ रहा विपक्ष हर तरफ से अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है

  क्या EVM का आरोप विपक्ष की नैया पार लगाएगा?

हर चुनाव से पहले विपक्ष EVM को क्यों निशाना बनाता है?

RATE NOW
wpChatIcon