सियासत में PM मोदी का जुदा अंदाज़, विरोधियों की नहीं गल रही है दाल

HomeBlog  सियासत में PM मोदी का जुदा अंदाज़, विरोधियों की नहीं गल रही...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

4 चरण का चुनाव खत्म हो चुका है…अब रण पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए है…काशी में अगले महीने एक जून को सातवें और आखिरी चरण में मतदान है…जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है…अपने नामांकन से ठीक एक दिन पहले मोदी ने बनारस में मेगा रोड शो किया-pm modi different politic news

मोदी के रोड शो में लोगों का हुजूम टूट पड़ा…सड़कें खचा-खच भरी थीं…मोदी को देखने के लिए लोगों को जहां जगह मिल रही थी…वहां खड़े हो जा रहे थे…मोदी की रैलियों और रोड शो में इस बार ऐसे कई पल देखने को मिल रहे हैं जो आपको भावुक कर देते हैं, आंखों में आंसू ला देते हैं…फिर चाहे काशी हो, शिमला या फिर  West Bengal...

ये तस्वीर  West Bengal की है…मोदी मंच से अपने विरोधियों पर बरस रहे थे लेकिन अपने भाषण के दौरान एका-एक मोदी रुक गए…किसी को समझ नहीं आया क्या हुआ, और जब प्रधानमंत्री के अचानक भाषण रोकने की वजह का पता चला,,,तो सब हैरान रह गए…-pm modi different politic news

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री की नजर भीड़ में खड़ी एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी…बुजुर्ग महिला को खड़ा देख मोदी खुद को रोक नहीं सके…उन्होंने भाषण को बीच में रोककर बुजुर्ग महिला को कुर्सी देने के लिए कहा…जिसके बाद तुरंत…बुजुर्ग महिला के लिए एक कुर्सी लाई गई…इस तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया…

लेकिन ये पीएम मोदी की रैली से आई कोई पहली और आखिरी तस्वीर नहीं थी जिसने लोगों का दिल छुआ हो… West Bengal में मोदी की रैली का एक और वीडियो देखिए…एक महिला अपने हाथ में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर खड़ी थी…उसके पास ही दो छोटी बच्चियां मौजूद थीं.. इनमें से भी एक के हाथ में मोदी की तस्वीर थी…मोदी की नजर जब इनपर पड़ी.. तो उन्होंने सभी को बैठने को कहा…इस दौरान एक बच्ची की आंखों से आंसू छलकने लगे-pm modi different politic news

महिलाएं ही नहीं पुरुष भी पीएम मोदी से मिलने के बाद भावुक होते दिखे…मोदी से मिलने के बाद इनकी आंखों से आंसू छलक पड़े…मोदी से मिलना मानो इनके लिए किसी सपने का सच होने जैसा हो…

अब शिमला की इस तस्वीर को देखिए…पीएम की रैली में पहुंची एक लड़की उनकी तस्वीर बनाकर लाई थी…जिसे देख मोदी खुद को रोक नहीं सके…और लड़की से वो तस्वीर ले ली और कुछ देर उससे बात की…

अपनी रैली में ऐसी ही एक तस्वीर को देखकर खुद पीएम मोदी भावुक हो गए…क्योंकि ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि मोदी की मां हीरा बेन की थी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं…प्रधानमंत्री मोदी के भावुक होने की एक वजह और थी…मोदी हर बार अपने नामंकन से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेते थे…लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ…मोदी को अपनी मां के आशीर्वाद के बिना ही नामांकन पत्र दाखिल किया…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं…जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे…और फिर जब प्रधानमंत्री बने…अपने बिजी शेड्यूल के बीच मां से मिलने अहमदाबाद जाया करते थे…मौका चाहे मां के जन्मदिन का हो…या फिर खुद के जन्मदिन का…पीएम मोदी मां का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते थे…अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर भी पीएम मोदी ने, मां हीराबेन के पैर धोकर आशीर्वाद लिया और मां के चरणों में बैठे रहे…-pm modi different politic news

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है

क्या PM मोदी सेवा भाव को सियासत से ऊपर रखते हैं?

 PM मोदी के सेवा-भाव को आप किस तरह से देखते हैं?

#modi #india #bjp #narendramodi #amitshah #congress #hindu #indian #delhi #memes #rahulgandhi #rss #politics #instagram #covid #yogiadityanath #hinduism #indianpolitics #mumbai #news #bhfyp #bjpindia #namo #godimedia #hindutva #modiji #indianarmy #meme #lockdown

RATE NOW
wpChatIcon