PM मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करके हर वर्ग को साधने की कोशिश की -pm modi cabinet 2024

HomeBlog  PM मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करके हर...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

जहां एक ओर नई कैबिनेट में यूपी का कद कम हुआ और बिहार का बढ़ा है…लेकिन नए चेहरों ने सबको चौंकाया है…देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पारखी नज़रों ने इस बार अपनी सरकार में कामकाज करने के लिए कुछ ऐसे नगीने -pm modi cabinet 2024

चुने हैं जिनके नाम जहां एक ओर लोगों को चौंका रहे हैं तो दूसरी ओर सोचने को मजबूर कर रहे हैं कि आखिर मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले इनके नामों की चर्चा क्यों नहीं हो रही थी…-pm modi cabinet 2024

यूपी की गोंडा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार BJP के टिकट पर सांसद चुने गए कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने भी मंत्री पद की शपथ ली है…जबकि इस बार वह पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं…1998 और 2004 में वह SP के टिकट पर सांसद चुने गए थे…लखनऊ विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले राजा भैया को पावर्ड हैंग ग्लाइडर केवी के खासा शौकीन हैं…पत्नी का नाम मधु श्री सिंह है और उनके बेटे का नाम जयवर्धन सिंह…जयवर्धन सिंह मौजूदा वक्त में पढ़ाई कर रहे हैं…हालांकि वो पिता की ओर से किए जा रहे चुनाव प्रचार में काफी सक्रिय थे…-pm modi cabinet 2024

BJP के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी मोदी ने अपना मंत्री बनाया है…सतीश को उत्तर बिहार का मजबूत ब्राह्मण नेता माना जाता है…सतीश वाल्मीकि नगर सीट से 2014 से 2019 तक लोकसभा के सांसद रह चुके हैं…2019 में उनका टिकट कट जाने के बाद BJP हाईकमान ने उन्‍हें राज्‍यसभा भेज दिया था…सांसद बनने से पहले वह चनपटिया और नरकटिया विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में सबसे अधिक जिस नाम ने चौंकाया है, वह नाम है मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुनकर संसद पहुंचने वाले डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद का…राजभूषण अति पिछड़ा समाज की निषाद जाति से हैं…बता दें कि राजभूषण कुछ महीने पहले ही VIP छोड़ BJP में शामिल हुए थे…BJP के टिकट पर वह चुनाव लड़े थे…पेशे से चिकित्सक राज भूषण का मोदी सरकार में मंत्रि बनना बिहार में मुकेश सहनी के लिए झटका माना जा रहा है, जोकि निषादों की राजनीति करते हैं…

मोदी कैबिनेट में शामिल बुलढ़ाणा लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने भी शपथ ली है…वह एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना के सांसद हैं…25 नवंबर, 1960 को जन्मे प्रतापराव जाधव तीन बार विधायक और चौथी बार सांसद चुने गए हैं…

रांची लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए संजय सेठ को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है…संजय सेठ को वैश्य समुदाय और जनजातीय समाज का प्रमुख चेहरा माना जाता है…संजय सेठ संघ के करीबी नेता माने जाते हैं…इसके साथ ही उनके मोदी और शाह के साथ अच्‍छे रिश्‍ते हैं…
अजमेर सीट से 3.29 लाख वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को हराकर संसद पहुंचे भागीरथ चौधरी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है…भागीरथ दूसरी बार सांसद चुने गए और पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं…वो BJP किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हैं…पेशे से टीचर भागीरथ का जाट समुदाय से ताल्लुक है और राजस्थान में जाट समाज का प्रमुख चेहरा हैं…इससे पहले, किशनगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं…

 PM मोदी ने इस बार अपनी सरकार में कामकाज करने के लिए कुछ खास नगीने चुने हैं

 कैबिनेट से पुराने चेहरों के हटाने का फायदा BJP को मिलेगा?

नई कैबिनेट में शामिल नए चेहरे कितने फायदेमंद साबित होंगे

RATE NOW
wpChatIcon