Phalodi Satta Bazaar MP election: Voting ends, EVM will reveal the secret of fate on 3rd December.

HomeCurrent AffairsPhalodi Satta Bazaar MP election: Voting ends, EVM will reveal the secret...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Phalodi Satta Bazaar: MP Assembly: Voting ends, EVM will reveal the secret of fate on 3rd December.

फलौदी सट्टा बाजार: एमपी विधानसभा: वोटिंग खत्म, 3 दिसंबर को EVM खोलेगा किस्मत का राज.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की वोटिंग हो चुकी है. प्रत्याशियों की किस्मत EVM में लॉक है, जीत-हार का खुलासा 3 दिसंबर को होगा. माना जा रहा है बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कड़ होने वाली है।

चुनावी नतीजे सामने आने के पहले दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इस बीच राजस्थान के एक सट्टा बाजार के EVM आंकड़ों ने मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में गहमागहमी पैदा कर दी है. फलौदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है फलौदी सट्टा बाजार के सटोरियों ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की वापसी होगी. सट्टा बाजार में बीजेपी को 115 से 117 सीटें, वहीं कांग्रेस को 114-116 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस अनुमान से कांग्रेस को तगड़ा झटका लग सकता है. सट्टा बाजार में मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार का भाव 1 रुपया, वहीं कांग्रेस सरकार का भाव 1.25 रुपया चल रहा है.सटोरियों के मुताबिक 85 प्रतिशत चांस है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाए, वहीं कांग्रेस सरकार बनने का चांस 15 प्रतिशत ही है. एक हफ्ते के बाद सट्टा बाजार के अनुमान में बड़ा फेरबदल हुआ है.

कुछ दिनों पहले जहां कांग्रेस को 114-116 सीटें, और भाजपा को 110-112 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, वहीं अब बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले में ज्यादा सीट मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है , वहीं राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के रिजल्ट का इंतजार जितना नेता कर रहे उससे कहीं ज्यादा जनता को भी है. यही कारण है कि जनता जानना चाहती है कि प्रदेश में आने वाले दिनों किस दल की सरकार बनने वाली है. फिलहाल एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग द्वारा बैन लगाया गया है. लेकिन फलौदी सट्टा बाजार मध्य प्रदेश की राजनीति और उसके नए सत्ताधीश को लेकर नए-नए दावे करता नजर आ रहा है.

सट्टा बाजार के नए आंकड़े के मुताबिक ये चुनाव भी 2018 के चुनाव जैसा ही फंसता नजर आ रहा है.आपको बताते है कि कब-कब सही साबित हुआ फलोदी सट्टा मार्केट? कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 137 और भाजपा को 55 सीटें देने का अनुमान लगाया था। नतीजा यह रहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस को 136 और भाजपा को 66 सीटें मिली। इसी तरह से फलोदी सट्टा बाजार ने गुजरात चुनाव में भाजपा की वापसी का दावा किया था। हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्‍क्‍र के बीच कांग्रेस की जीत बताई थी। दोनों ही अनुमान सच साबित हुए थे।

ये तीन तो महज उदाहरण हैं, देश दुनिया में तमाच चुनाव व क्रिकेट मैचों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने सटीक अनुमान लगा चूका है। ऐसा भी नहीं है की फलौदी सत्ता बाजार हर बार सही साबित हुआ हो हाल ही में क्रिकेट विश्‍व कप 2023 में फलोदी के सटोरिए भारत की जीत मान रहे थे जबकि मैच ऑस्‍ट्रेलिया जीता। इस पर फलोदी के सटोरियों का तर्क है कि भारत टॉस हार गया था। इसकी वजह मैच को लेकर अनुमान भी बदल गए थे। अब आप सोच रहें होंगे की फलोदी का मतलब क्या होता है तो आप को बटन दें की फलौदी राजस्थान का एक जिला है जो देशभर के राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर सट्‌टा लगाता है.कहा यह भी जाता है कि यहां का आंकलन बिल्कुल सटीक होता है. इस कारण फलोदी का सट्टा बाजार देश और दुनिया में हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है

#madhyapradesh #india #2023 #votes #seats #evm #bjp #congress #government #mpgovernment #airrnews #assembly #election #Politics #sattabazaar

RATE NOW
wpChatIcon