Pawan Singh News: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के घर चोरी, लाइसेंसी राइफल छोड़कर लाखों का आभूषण लेकर फरार | bhojpuri star pawan singh’s residence in ara robbery 15 lakh

0
13

घटना के वक्त सास ससुर घर में थे

इस आवास पर पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह के सास-ससुर रहते हैं। चोरी की घटना के वक्त उनके सास और ससुर भी पास वाले कमरे में सो रहे थे। लेकिन, इस घटना की उनको भनक तक नही लगी। इस घटना के बाद पवन सिंह ने भोजपुर एसपी से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की उनको जानकारी दे दी है।

15 लाख के आभूषण और राइफल की गोली ले गए

पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार की देर रात चोर घर की खिड़की को गैस कटर या किसी धारदार औजार से काटाकर घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिए। घर के अंदर आलमारी और लॉकर में रखे लाखों रूपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त रानू सिंह के सास-ससुर बगल वाले कमरे में सो रहे थे। लेकिन उनको इस घटना का कुछ पता नहीं चल पाया। जिस कमरे में चोरी हुई चोरों ने उसे अंदर से बंद कर दिया था। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर खिड़की के सहारे ही बाहर निकल गए।

चोरी की घटना के बाद बाहर से घर को बंद कर दिया

रानू सिंह के सास-ससुर को अंदर से दरवाजा बंद देख शक हुआ। फिर जब उन लोगों ने इसकी जांच की तो पता चला कि रात में चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। चोर लाखों रुपये के जेवरात, रायफल की गोली समेत नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद आरा शहर में सनसनी फैल गई है। चोर पवन सिंह के घर से लगभग 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद और लाइसेंसी राइफल की 30 गोलियां चुरा कर ले गए हैं।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here