काराकाट का सियासी रण क्या कहता है-Pawan Singh latest news
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार
पवन सिंह क्या काराकाट में दिखा पाएंगे कमाल ?
एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा हैं दिग्गज उम्मीदवार
इंडिया गठबंधन के राजाराम कुशवाहा भी मैदान में
AIMIM की प्रत्याशी हैं प्रियंका भारती-Pawan Singh latest news
फिल्मी सितारों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं और ना ही चुनाव लड़ने में कोई आश्चर्य है.. लेकिन अब पहले जैसा क्रेज नहीं रह गया है… अब फिल्म स्टार्स के लिए चुनाव जीतना बहुत आसान नहीं रह गया है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए काराकाट सीट जीतना भी उतना आसान नहीं है जितना दिख रहा है. क्या वो अपने साथी कलाकार सांसदों के पहले प्रयास में चुनाव हारने का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?..
नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… भोजपुरी फिल्मों का वह सुपर स्टार जिसने एक बहुत से सामान्य गानों को अपने समाज का आइकॉन बना दिया. देश में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक चले जाइए, हिंदी भाषियों का कोई भी समारोह पवन सिंह के लोकप्रिय सॉन्ग ‘तू लगावेलू जब लिपिस्टिक-हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट’ के बिना पूरा नहीं होता. गौर करिएगा यह बात भोजपुरी भाषियों के लिए नहीं, यह सभी हिंदी भाषियों के लिए कही जा रही है. करीब 2 दशक पहले आए इस गाने के बल पर पवन सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में अंगद की तरह पांव जमाए थे.-Pawan Singh latest news
पर BJP को नाराज कर के काराकाट में चुनाव लड़ना क्या उनकी राजनीतिक शुरूआत के लिए सही है. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि काराकाट का रास्ता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके लिए इतना आसान नहीं दिख रहा है. हालांकि उनकी लोकप्रियता इस तरह के सारे दावों को झुठलानों के लिए काफी है. अब इस सीट के सियासी समीकरण को समझने की कोशिश करेंगे.. परिसीमन के बाद अस्तित्व में आए काराकाट लोकसभा सीट से अब तक महागठबंधन के उम्मीदवार को यहां से जीत नहीं मिली है. काराकाट में हुए पिछले 2 लोकसभा चुनावों में मिले वोटों का विश्लेषण करें
तो पाएंगे कि उपेंद्र कुशवाहा के फिक्स वोट हैं जो उन्हें हर हाल में मिलते ही हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी की कांति सिंह को 1,05,241 मतों से हराया था. इस चुनाव में जेडीयू के महाबली सिंह तीसरे नंबर पर थे और उन्हें लगभग 75 हजार वोट मिले थे. अब 2019 लोकसभा के वोट देखिए. जेडीयू के महाबली सिंह एनडीए के उम्मीदवार थे और इन्होंने रालोसपा के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को 84,542 मतों से हराया था. मतलब कि यहां BJPका अच्छा खासा वोट बैंक है तो उपेंद्र कुशवाहा का भी पर्सनल वोट है. –Pawan Singh latest news
क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी कोई बहुत बड़ी पार्टी नहीं है. रालोसपा के सर्वे सर्वा वहीं हैं. महाबली सिंह जब एनडीए से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें 3,98,408 वोट मिलते हैं, फिर भी उपेंद्र कुशवाहा 3,13,860 वोट हासिल करने में सफल रहते हैं. यानि कि काराकाट में करीब 3 लाख एनडीए के वोट हैं और करीब इतना ही उपेंद्र कुशवाहा का वोट है. हालांकि एक बात और है कि इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम कुशवाहा भी उपेंद्र के ही जाति के हैं. उम्मीद है कि राजाराम कुछ तो कुशवाहा वोट काटेंगे ही. फिर भी उपेंद्र कुशवाहा को कमजोर मानना भूल ही होगा… पहले ऐसा समझा जा रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा को ही हराने के लिए पवन सिंह को काराकाट में BJP ने उतारा है. दरअसल नीतीश कुमार से नाराज होकर ही उपेंद्र कुशवाहा उनका साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए थे.
BJP नीतीश की जगह अति पिछड़ों वोटों का दांव उनपर ही खेलने वाली थी. अब एक ही म्यान में 2 तलवार कैसे रह सकते हैं इसलिए उपेंद्र कुशवाहा को निपटाने की थियरी चल रही थी. पर नरेंद्र मोदी ने काराकाट में रैली करके स्पष्ट कर दिया है कि BJP मजबूती के साथ उपेंद्र कुशवाहा के साथ है. पूरे देश में जिन सीटों पर ऐसी परिस्थितियां जन्म ले रही थीं वहां पर रैली करने से पीएम मोदी ने किनारा कर लिया था .अब काराकाट में मोदी की रैली होने के बाद BJP के लाभार्थी वोट और कट्टर BJP समर्थकों के वोट तो पावर स्टार पवन सिंह को मिलने से रहे. हां अपनी जाति के राजपूत वोट उन्हें जरूर मिलेंगे, इसमें कोई 2 राय नहीं हो सकती.-Pawan Singh latest news
उपेंद्र कुशवाहा को यह नुकसान तो झेलना पड़ेगा. हालांकि जिस तरह पवन सिंह प्रचार कर रहे हैं उससे देखकर नहीं लगता है कि वो BJP को टार्गेट कर रहे हैं पर आम जनता को इतनी समझ नहीं होती. . वहीं ओवैसी ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है.. AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने पहले कहा था कि वो बिहार में 16 प्रत्य़ाशियों को खड़ा करेंगे. फिर उन्होंने केवल एक प्रत्याशी पर ही दांव लगाया. बाद में उन्होंने करीब 8 प्रत्याशियों को और लड़ाने की घोषणा कर दी. काराकाट से उन्होंने प्रियंका भारती को नाम डिक्लेअर कर दिया.
प्रियंका कोई थोपी हुई उम्मीदवार नहीं हैं. वो नासरीगंज पश्चिम की जिला पार्षद हैं. निषाद समाज से आने वाली प्रियंका भारती का अपना वोट बैंक है. काराकाट लोकसभा में निषाद मतों की संख्या करीब 1.5 लाख है. ओवैसी की पार्टी के होने के चलते प्रियंका चौधरी कुछ मुस्लिम वोट भी मिल सकते हैं. काराकाट में मुस्लिम वोट लगभग 2.5 लाख हैं, पर जिस तरह मुस्लिम वोट एकतरफा पड़ रहे हैं उससे नहीं लगता है कि प्रियंका को बड़े पैमाने पर मुस्लिम वोट मिलेंगे. हालांकि AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के संबोधन के बाद जरूर कुछ माहौल बनेगा ऐसी उम्मीद की जा सकती है. हालांकि इसके बावजूद उपेंद्र कुशवाहा का जितना नुकसान पवन सिंह के राजपूत वोट कर रहे हैं उतना नुकसान सीपीआईएमल के राजा राम कुशवाहा का मुसलमान नहीं करेंगे…
बात काराकाट के जातिगत समीकरण की करते है.. तो एक रिपोर्ट के अनुसार काराकाट में तीन लाख से अधिक यादव वोट हैं. इसके साथ ही कुर्मी और कुशवाहा वोट भी करीब 3 लाख है. 2 लाख के करीब राजपूत वोटर्स हैं. इसके साथ ही वैश्य समुदाय के भी 2 लाख के करीब वोट हैं. एक लाख के करीब ब्राह्मण और 50 हजार के करीब भूमिहार वोट हैं. अगर अगड़ा पिछड़ा की राजनीति नहीं होती है तो उपेंद्र कुशवाहा को 3 लाख कुशवाही-कुर्मी, 2 लाख वैश्य और एक लाख ब्राह्मण -भूमिहार वोट मिल सकता है. हालांकि अब तक फिल्म स्टार्स की राजनीति का इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि कलाकारों को हर वर्ग का समर्थन मिलता है.
जहां तक भोजपुरी स्टारडम की बात है पवन सिंह का जादू इस समय जनता के मन में सिर चढ़कर बोल रहा है. बारी बारी पूरी फिल्म इंडस्ट्री पवन सिंह के सपोर्ट में आ रही है. पर पवन सिंह को यह भी याद रखना होगा कि भोजपुरी का हर फिल्म स्टार अपना पहला चुनाव तगड़ी टक्कर देकर भी हारा है. दूसरी बात पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने का उपेंद्र कुशवाहा जैसा कद्दावर नेता सामने है. जिसके साथ पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह भी साथ हैं.
दोनों ने कुशवाहा के लिए सभा करके यह भी जता दिया है कि किसी साजिश के तहत पवन सिंह को यहां नहीं लाया गया. BJP पूरी तरह से उपेंद्र कुशवाहा के साथ है.. कुलमिलाकर काराकाट का रण पवन सिंह के लिए इतना भी आसान नहीं है.. ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..
TAGS
bhojpuri actor pawan singh will contest from karakat,pawan singh,karakat news,pawan singh news,upendra kushwaha,pawan singh news song,karakat lok sabha seat,bhojpuri actor pawan singh,elections 2024,lok sabha elections 2024,lok sabha elections,bihar lok sabha elections,khesari lal yadav,लोकसभा चुनाव 2024,बिहार लोकसभा चुनाव