आपको जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन की बेटी इशिता शुक्ला ने डिफेंस फ़ोर्स ज्वाइन किया है। 21 वर्षीय इशिता शुक्ला ने अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना में भर्ती होकर ना केवल अपने पिता बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
जहां एक तरफ रवि किशन बतौर सांसद देश की सेवा में जुटे हैं तथा भारतीय सिनेमा से जुड़कर लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं वहीं उनकी बेटी इशिता शुक्ला ने डिफेंस फोर्स ज्वाइन करके देश सेवा का अवसर चुना है। इशिता शुक्ला सैन्य वातावरण से पूरी तरह से परिचित हैं क्योंकि वह एनसीसी कैडेट के रूप में पहले ही प्रशिक्षण ले चुकी हैं। विभिन्न एनसीसी गतिविधियों और परेडों में उनकी भागीदारी ने उनके अनुशासन को निखारा है और उनके भीतर देशभक्ति की गहरी भावना पैदा की है। अग्विीर बनने से पहले इशिता शुक्ला इसी साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी परेड में हिस्सा लिया था, वह परेड में शामिल 148 महिला कैडेटों में से एक थीं।
इशिता के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के बाद बीजेपी सांसद रविकिशन ने बताया कि उनकी बेटी ने पिछले तीन सालों से कड़ी मेहनत की है। वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट हैं। रविकिशन बड़े गर्व से कहते हैं कि इशिता ने कड़ाके की सर्दी में ट्रेनिंग ली थी, और गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोहरे में प्रेक्टिस करती थी। इसके लिए वह अपनी बेटी पर बहुत गर्व करते हैं।
रविकिशन की 21वर्षीय बेटी इशिता का जन्मस्थान उत्तर प्रदेश का जौनपुर जिला है। इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कालेज से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली इशिता के इंस्टाग्राम पर करीब 70 हजार फोलोवर्स हैं। इशिता इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ के खास पलों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इशिता की 2 बहनें और एक भाई है। इशिता की एक बहन मैनेजर और दूसरी बहन एक्ट्रेस है।
अग्निपथ स्कीमजानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में शुरू की गई भारत सरकार की एक खास योजना का नाम अग्निपथ है। अग्निपथ स्कीम के तहत 4 साल की अवधि के लिए सेना के सेगमेंट सुरक्षाबलों, थलसेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती होने का अवसर मिलता है।
अग्निपथ स्कीम के तहत केवल साढ़े सतरह साल से लेकर 21 साल तक के युवा हिस्सा ले सकते हैं। अग्निपथ योजना से जुड़ने वाले कैंडिडेटों को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है। इसके बाद उच्च शिक्षा, राज्य पुलिस सेवाओं या अर्धसैनिक बलों में पुनः भर्ती के अवसर प्रदान करना है।
#IshitaShukla #daughter #actorRaviKishan #joined #IndianArmy #Agneepathscheme #NCCpared #PMMOD