पापुआ न्यू गिनी में अभी भी हालात जानलेवा हैं…वहां के काओकलाम गांव में हुई लैंडस्लाइड में अभी भी 2 हजार से ज्यादा लोग दबे हुए हैं…न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने खुद संयुक्त राष्ट्र को इसकी जानकारी दी है…ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ABC के मुताबिक लैंडस्लाइड 24 मई को पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर दूर एंगा प्रांत के गांव में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे हुआ…वहां अभी भी लगातार लैंडस्लाइड हो रही है और वहां की सरकार पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगा रही है…-Papua New Guinea update
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, काओकलाम में माउंट मुंगालो पहाड़ का एक हिस्सा ढ़ह गया था, जिससे मलबा गांव में आ गिरा…उन्होंने बताया कि उस वक्त पूरा गांव सो रहा था इसलिए उन्हें बचने का मौका नहीं मिला…और हजारों लोग मलबे में दब गए
इस हादसे के बाद पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने UN और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तुरंत मदद करने की अपील की है। सरकार के मुताबिक, अगर मदद नही की गई तो मलबे में दबे जिंदा लोग मर जाएगे…उन्हें तुरंत रेस्क्यू करने की ज़रूरत है…-Papua New Guinea update
पापुआ न्यू गिनी के डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक वहां सबसे ज्यादा नुकसान खेती को हुआ है, जिससे भुखमरी के हालात बन गए है…काओकलाम को जाने वाली सड़क भी बंद है…अधिकारियों ने UN को बताया कि वहां अभी भी लैंडस्लाइड हो रही है…इससे वहां मौजूद रेस्क्यू टीम और लोगों की जान को खतरा बढ़ गया है…लोगों को बचाने के लिए सेना को भी भेजा गया है…
इतना ही नहीं, लैंडस्लाइड से पहले पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे….भूकंप फिन्सचाफेन से 39 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में आया था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी…भारतीय समयानुसार पापुआ न्यू गिनी में यह भूकंप गुरुवार 23 मई को सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर आया था…यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भी पापुआ न्यू गिनी में भूकंप की पुष्टि की थी…-Papua New Guinea update
हादसे के बाद हुई भारी बारिश के बाद आशंका जताई जाने लगी थी कि इलाके में फैला मलबा खतरनाक बन सकता है…जिससे बचाव प्रयास में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं…मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर मौजूद है…हालांकि अभी भी सर्च के लिए जरूरी चीजें नहीं पहुंच पाई हैं क्योंकि मुख्य सड़क से संपर्क कट चुका है…प्रभावित इलाके तक पहुंचने के लिए फिलहाल हेलिकॉप्टर ही एक विकल्प है…
लैंडस्लाइड के 3 दिन बाद चमत्कारिक रूप से एक दंपति को जिंदा निकाल लिया गया…जब बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें मदद की गुहार सुनाई दी…इसके बाद उन्हें बचा लिया गया…हादसे के काम में लगी रेस्क्यू टीम का कहना है कि उनका जिंदा बचना एक ‘चमत्कार’ था…उन्हें जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं थी…उन्होंने कहा कि जब लैंडस्लाइड हुआ तो उन्हें लगा कि बड़े से पत्थर के नीचे दबकर उनकी मौत हो जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ…लैंडस्लाइड के बाद अब तक कई शव निकाले जा चुके हैं…UN ने कहा है कि मौतों की संख्या बदल सकती है…
वहां अभी भी लगातार लैंडस्लाइड हो रही है
क्या पहले भी पापुआ न्यू गिनी में इस तरह के हादसे हो चुके हैं?
पापुआ न्यू गिनी इस आपदा से कैसे बचेगा?