पूर्णिया लोकसभा सीट पर पर घमासान-Pappu Yadav still adamant
RJD ने बीमा भारती को बनाया है उम्मीदवार
Pappu Yadav अभी भी पूर्णिया सीट पर अड़े
बीमा भारती ने पूर्णिया सीट के लिए नामांकन भी किया
तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिया Pappu Yadav को घेरा
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार का सियासी मिजाज गरमाया हुआ है. इस समय सबसे ज्यादा चर्चा पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर है. कारण, इस सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने यहां से नामांकन भी कर दिया है. उधर, हाल ही में पार्टी विलय कर कांग्रेस में शामिल हुए Pappu Yadav पहले से ही इस सीट पर दावेदारी करते रहे हैं. वहीं अब भी उनकी दावेदारी जारी है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. अब Pappu Yadav का ताजा बयान सामने आया है. इसमें वह लालू यादव से गुहार लगाते नजर आए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि उन्हें पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ना है, फिर चाहे आरजेडी ही क्यों न अपने सिंबल पर चुनाव लड़वा ले. -Pappu Yadav still adamant
इसके साथ ही उन्होंने साफ कहा है कि उनका लक्ष्य लोकसभा चुनाव है, न कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव…वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए Pappu Yadav पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम कहां किसी का नाम ले रहे हैं. जाहिर सी बात है कि जो हमारे खिलाफ हैं वो भाजपा के साथ हैं.. Pappu Yadav ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि मैं इसके बारे में बहुत स्पष्ट हूं, मेरा लक्ष्य 2024 है. कुछ लोग 2025 का लक्ष्य रख रहे हैं. -Pappu Yadav still adamant
मैं हमेशा विषम समय में लालू यादव के साथ रहा हूं, लेकिन जब मेरी बारी आई. हो सकता है मेरी पूजा, इबादत में कोई कमी रह गई हो. मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं समझौता नहीं करूंगा या मधेपुरा या सुपौल नहीं जाऊंगा. मैंने कहा कि मैं पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा. अगर आप चाहें तो मैं आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. मुझसे क्या गलती हुई है?… आपको बता दें कि पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में गई है.. पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने के लिए Pappu Yadav ने बीते महीने 20 मार्च को दिल्ली में अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था.. कांग्रेस में विलय के बाद वो पार्टी से पूर्णिया सीट पर अपनी उम्मीदवारी का टिकट चाहते थे… हालांकि पूर्णिया सीट को लेकर बिहार में महागठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस के बीच ठन गई थी..
लालू यादव किसी भी कीमत पर पूर्णिया सीट कांग्रेस को नहीं देना चाहते थे. यही वजह है कि सीट शेयरिंग फाइनल होने से पहले ही लालू यादव ने बीमा भारती को बुलाकर पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी का सिंबल दे दिया था.. इसके बाद दिल्ली में सीट शेयरिंग के लिए आरजेडी और कांग्रेस की बीच जो मीटिंग हुई थी उसमें लालू के दबाव के आगे कांग्रेस को झुकना पड़ा और पूर्णिया सीट से उन्हें अपना दावा छोड़ना पड़ा.. अब ऐसे में सवाल है कि जब पूर्णिया सीट पर बीमा भारती को पहले ही टिकट मिल चुका है तो Pappu Yadav को टिकट मिलने का चांस ही नहीं.. दूसरी तरफ Pappu Yadav पूर्णिया से ही सीट लेने पर अड़े हैं…