Pappu Yadav ने थामा कांग्रेस का हाथ-Pappu Yadav in Congress latest news
जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह नाराज बताए जा रहे हैं
Pappu Yadav ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. Pappu Yadav की जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है. इस सियासी घटनाक्रम से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. बिहार इंचार्ज मोहन प्रकाश ने उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए मुलाकात के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि Pappu Yadav कांग्रेस जॉइन कर रहें है,-Pappu Yadav in Congress latest news
इस बात की जानकारी अखिलेश प्रसाद सिंह को नहीं थी. वह पहले भी इस बात का विरोध कर चुके हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ‘जन अधिकार पार्टी’ और Pappu Yadav किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. Pappu Yadav एक कद्दावर नेता हैं, वे कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वे ‘जन अधिकार पार्टी’ का भी कांग्रेस में विलय कर रहे हैं,
ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है..कांग्रेस में विलय के बाद Pappu Yadav ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आज से आजीवन कांग्रेस के साथ हैं. देश के भविष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना लक्ष्य है. युवा, किसान, महिला, वंचित समाज को न्याय दिलाना संकल्प है.. कांग्रेस में विलय के बाद Pappu Yadav ने कहा कि हमारी पार्टी सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए जानी जाती है. कांग्रेस की विचारधार हमें हमेशा नई ऊर्जा देती रही है. हमारी पार्टी हर वर्ग का सम्मान करती है.
किसी भी धर्म या जाति में कोई भेदभाव नहीं करती. हर व्यक्ति की विचारधारा की सुरक्षा, हर हाल में दूसरे के विचारों का सम्मान ही हमारी पार्टी का ध्येय है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस उम्र में भी काफी संघर्ष कर रहे हैं. मैं जब भी मल्लिकार्जुन खड़गे को देखता हूं तो मुझे बाबू वीर कुंवर सिंह की याद आती है. उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से मोहन प्रकाश को संघर्ष करते देखा है, उनका सान्निध्य मुझे हमेशा मिला है. आज वह एक विचारधारा हैं. हमारी पार्टी औऱ परिवार कांग्रेस की विचारधारा वाला है. ..
इतना ही नहीं Pappu Yadav ने कहा कि राहुल गांधी का भरोसा और प्रियंका गांधी की सोच मेरे लिए कांग्रेस में आने के लिए काफी है. पूरी कांग्रेस ने मुझे जो सम्मान दिया और इन दोनों नेताओं के विश्वास ने हमें हिम्मत दी है. उन्होंने कहा कि भले ही कोई ईवीएम, ईडी और सीबीआई के जरिए 400 पार कर ले, लेकिन हिंदुस्तान की 130 करोड़ की आवाम का दिल राहुल गांधी ने जीता है…
आपको बता दें कि Pappu Yadav पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Pappu Yadav इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते हैं. वे लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. लालू यादव से मीटिंग के बाद Pappu Yadav बुधवार की सुबह दिल्ली आ गए थे.
उन्होंने दिल्ली आने के बाद कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की. ..वहीं उन्होंने 19 मार्च को लालू यादव से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि अभिभावक पितातुल्य लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात की. बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मज़बूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है.. ऐसी ही खबरों की अपडेट के लिए बने रहे