पेपर लीक को रोकने के लिए बना कानून…10 करोड़ तक का लग सकता है जुर्माना

HomeBlogपेपर लीक को रोकने के लिए बना कानून...10 करोड़ तक का लग...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

जहां एक ओर NEET और यूजीसी नेट परीक्षा का पर्चा लीक होने को लेकर देश भर में आक्रोश है…छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं अब मोदी सरकार ने पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है…सरकार ने देश में एंटी पेपर लीक कानून लागू कर दिया…सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इसे 21 जून से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया..-Paper Leak Kanun update

एंटी पेपर लीक कानून का मकसद प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक और नकल को रोकना है…सभी सार्वजनिक परीक्षाओं में ज्यादा पारदर्शिता लाना और प्रतिस्पर्धा कर रहे युवाओं को गड़बड़ी नहीं होने के लिए आश्वस्त करना है….परीक्षा में नकल और पेपर लीक रोकने के लिए इसमें कड़े कानून का प्रावधान है… –Paper Leak Kanun update

एंटी पेपर लीक कानून में 15 गतिविधियों को चिन्हित किया गया है… इनमें से किसी में भी शामिल होने पर जेल जाने या बैन होने तक की सजा मिल सकती है…परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र या आंसर-की लीक करना, आंसर-की या पेपर लीक गतिविधि में शामिल होने पर, प्रश्न पत्र या ओएमआर शीट देखने या अपने पास रखने पर, परीक्षा के दौरान सवालों के जवाब बताने पर, परीक्षा में उम्मीदवार को जवाब लिखने में मदद करने पर, आंसर शीट या ओएमआर शीट में गड़बड़ी करने की स्थिति में, बिना बोनाफाइड एरर के असेसमेंट में कोई हेरफेर करने पर, परीक्षा नियमों की जानबूझकर अनदेखी करने पर, डॉक्यूमेंट से छेड़छाड़ करने पर परीक्षा के संचालन में गड़बड़ी कराने की स्थिति में, कंप्यूटर नेटवर्क, रिसोर्स या सिस्टम से छेड़खानी करने पर सीटिंग अरेंजमेंट, एग्जाम डेट या शिफ्ट के आवंटन में गड़बड़ी करने पर, पब्लिक एग्जाम अथॉरिटी, सर्विस प्रोवाइडर या संबंधित लोगों को धमकाने पर, पैसे ऐंठने या धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने पर, फर्जी परीक्षा कराने, फर्जी एडमिट कार्ड या ऑफर लेटर जारी करने पर –Paper Leak Kanun update

दोबारा इस तरह से पेपर लीक ना हो…बच्चो का भविष्य अंधकारमय ना हो इसके लिए सरकार की ओर से एंटी पेपर लीक कानून लागू हो गया है…लेकिन आप सभी के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर इस कानून के दायरे में कौन-कौन सी परीक्षा होगी…तो आपको बता दे कि एंटी पेपर लीक कानून के दायरे में UPSC, SSC परीक्षा, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा

बैंकिंग कार्मिक चयन परीक्षा, NTA की परीक्षा, केंद्र के सभी मंत्रालयों की परीक्षा, विभागों की भर्ती परीक्षा जैसी परीक्षाएं होंगी –Paper Leak Kanun update

इन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा…और अगर किसी ने भी इन परीक्षाओ में गड़बड़ी करने की कोशिश की तो ये उसके लिए अच्छा नहीं है…क्योकि एंटी पेपर लीक कानून में कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है जिसकी लिस्ट भी सरकार ने जारी कर दी है…

पेपर लीक या आंसर शीट के साथ छेड़छाड़ पर 3 साल की सजा, अधिकतम 10 साल जेल की सजा का प्रावधान, 10 लाख जुर्माना और 5 साल जेल तक बढ़ाया जा सकता है, कानून में 10 साल तक की सजा, एक करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान है…यहां पर ये समझना ज़रूरी है कि जिन परीक्षाओं में पेपर लीक होने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है…उसके आरोपियों पर इस कानून के तहत कार्रवाई होगी या नहीं…तो जवाब है नहीं क्योंकि  21 जून से पहले हुई किसी भी परीक्षा पर ये कानून लागू नहीं होगा… 

परीक्षा में नकल और पेपर लीक रोकने के लिए इसमें कड़े कानून का प्रावधान है…

क्या पेपर लीक कानून इस तरह की घटनाओं को होने से रोकेगा

 आने वाले समय में पेपर लीक कानून कितना कारगर होगा

#ntanet #ugcnet #ugc #englishliterature #ntanetpaper #net #ugcnetenglish #literature #ntanetenglish #paper #nta #ugcnetpaper #netenglish #ugcnetjrf #ugcnetenglishliterature #englishliteraturemajor #empryeanofliterature #ntanetjrf #netjrf #eolenglishlit #ugcnetexam #netenglishmaterials #quiznet #eolquiz #authorbio #questions #litpills #ntanetjune #english #jrf#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon