AIRR NEWS: Delhi’s suspended Policeman arrested in Constable Recruitment Paper Leak Case

HomeBlogAIRR NEWS: Delhi's suspended Policeman arrested in Constable Recruitment Paper Leak Case

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01- Delhi Police makes arrest in Constable Recruitment Paper Leak Investigation-Paper Leak Case

Lower 02-  Suspended Policeman Apprehended in Delhi’s Constable Recruitment Paper Leak

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….यूपी पुलिस में सिपाहियों की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक रैकेट में एक बहुत बड़ी गिरफ्तारी हुई है….भर्ती परीक्षा के पेपर लीक रैकेट में शामिल दिल्ली पुलिस के एक सिपाही विक्रम पहल को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है…बताया जा रहा है कि वो इस रैकेट के मास्टरमाइंड रवि अत्री के संपर्क में था और उसने परीक्षा देने वाले नौजवानों को हरियाणा के एक रिसॉर्ट में पेपर मुहैया कराया था….आपको बता दें कि कांस्टेबल विक्रम पहल जॉब से सस्पेंड चल रहा था….-Paper Leak Case

ये दिल्ली पुलिस में 14 साल से कार्यरत था…इस एक्जाम में 43 लाख से ज्यादा कैंडिडेट थे…ये एक्जाम 17 और 18 फरवरी को हुए थे….यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एक्जाम के पेपर लीक केस में ये 42वीं गिरफ्तारी है और इस केस की जांच बिहार, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात और यूपी में फैली हुई है…यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में पुलिस और यूपी एसटीएफ इंवेस्टिगेशन में तेजी लाते हुए बहुत शानदार काम कर रही है….

अब तक इस केस में कुल 178 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 396 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है….जिस तरह से पेपर लीक की घटनाएं बढ़ रही है, ये हमारे देश के युवाओं के लिए एक बड़ा झटका है…..इतना ही नहीं, अब तो इस पेपर लीक के मास्टरमाइंड 10वीं और 12वीं क्लास के भी पेपर लीक कर रहे हैं….इसी साल पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था….

पश्चिम बंगाल की बोर्ड परीक्षाओं में जो हो रहा है, वो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है….10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में तो सोशल मीडिया पर बंगाली, इंग्लिश और हिस्ट्री के क्वेश्चन पेपर लीक हुए थे….सोशल मीडिया पर परीक्षाओं से पहले प्रश्नपत्रों का लीक होना काफी चिंता की बात है…वहीं इसी साल बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ था….खबर मिलते ही एक्जाम रद्द कर दिया गया….दूसरी तरफ इसी साल झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी पेपर लीक कांड हुआ है….झारखंड भर्ती परीक्षा और हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है और पुलिस की जांच चल रही है….

जिस तरह से परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं, ये देश के लिए चिंता का विषय है….दरअसल ये कोई आम क्राइम नहीं है, इससे हमारा यूथ गलत दिशा में जा रहा है….हमारे टैलेंटेड युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और जो लोग घूस देकर पेपर खरीद रहे हैं, वो लोग सरकारी महकमों की मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं….अब आप खुद सोचिए दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल पेपर लीक कांड से जुड़ा हुआ है….ऐसे और कितने सरकारी मुलाजिम और अफसर मिले हो सकते हैं….अब जांच में ही इस बात का खुलासा हो सकता है…..

लेकिन जिस तरह से इस कांड में जो राजनीति हो रही है, वो बिल्कुल सही नहीं है….ये क्राइम राजनीति से परे हैं…इससे हमारे देश का भविष्य जुड़ा है….बीजेपी ने तो अपने मेनिफेस्टो में पेपर लीक कानून को शामिल कर रखा है….ऐसे में इस पर मिलकर बैठक होनी चाहिए और कड़े नियम बनने चाहिए, तभी जाकर इस रैकेट को खत्म किया जा सकता है…..क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……

RATE NOW
wpChatIcon