Panic of terrorism again in the valley… Indian Army killed terrorist… Pakistan’s nefarious act caught on camera
घाटी में फिर आतंक की दहशत.. सेना ने ढेर किया आतंकी… पाक का नापाक करतूत कैमरे में कैद
जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर Indian Army ने शनिवार सुबह आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.. इस दौरान एक आतंकी मारा गया.. Indian Army के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.. Army ने बताया कि निगरानी कैमरे में चार आतंकियों को देखा गया था.. इस दौरान सुरक्षाबलों ने उन पर फायरिंग की.. बाद में तीन आतंकी एक शव को घसीटते हुए इंटरनेशनल बॉर्डर के पार ले जाते दिखे.. सेना के एक अधिकारी ने इसका फुटेज भी जारी किया है.. सेना ने खून के धब्बों से एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है… इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.. अखनूर राजौरी से करीब 66 किमी दूर है, जहां 21 दिसंबर को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था… पुंछ और राजौरी के बीच डेरा की गली में 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर हमला हुआ था.. इसमें 5 जवान शहीद हो गए…. 2 जवानों की हालत गंभीर है.. टेरर ग्रुप पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.. आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से सेना पर हमला किया था.. हमले के दिन थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली इलाके में आतंकी घात लगाकर बैठे थे… दोपहर करीब तीन बजे सेना की एक मारुति जिप्सी और एक ट्रक जैसे की वहां से गुजरे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.. शहीद सैनिकों की पहचान नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार के रूप में हुई है। सेना ने पांचवें शहीद के नाम का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है…. वहीं आपको बता दें कि भारत में घुसपैठ के लिए 250-300 आतंकी तैयार हैं… BSF के एक सीनियर अफसर ने 16 दिसंबर को इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं.. ये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं.. अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है.. सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जाएगी… पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है.. अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकास के कामों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं…. वहीं आपको बता दें कि इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने शुक्रवार देर शाम को तीन लोगों के शव बरामद किए हैं.. अधिकारियों ने बताया कि मृतक उन आठ लोगों में शामिल थे, जिनसे गुरुवार को हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ हुई थी.. इनकी पहचान टोपा पीर निवासी सफीर हुसैन, मोहम्मद शौकत और शब्बीर अहमद के रूप में की गई.. इन्हें सेना पर हुए हमले में संदिग्ध माना जा रहा था… पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान पुंछ-राजौरी में एक बार फिर आतंक को जिंदा करने की कोशिश में जुटा है. डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, इन क्षेत्रों में करीब 25-30 पाकिस्तानी आतंकी एक्टिव हैं. ये आतंकी पुंछ-राजौरी में मौजूद जंगलों में छिपे रहते हैं और मौका मिलने पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं..लेकिन भारतीय सेना भी लगातार मुस्तैद है.. और आतंकियों के सफाए में लगी है…
जम्मू के अखनूर में एक आतंकी ढेर
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
निगरानी कैमरे में 3 आतंकी डेड बॉडी ले जाते दिखे
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा
#terrorism #indianarmy #pakistan #Jammu #kashmir #internationalBorder #M-4carbine #indiangov #india #2024 #airrnews