हिन्दुस्तान की नकल कर बुरा फंसा पाकिस्तान, आतंकियों के हमले से खुद को बचाना पड़ा भारी 

HomeAfghan हिन्दुस्तान की नकल कर बुरा फंसा पाकिस्तान, आतंकियों के हमले से खुद...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

हिंदुस्तान की नकल कर Afghanistan पर एयर स्ट्राइक करने गया पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है…पीएम मोदी के फॉर्मूले को अप्लाई कर Afghanistan पर दादागीरी दिखाने गए थे…लेकिन ये उल्टा पाकिस्तान के गले की फांस बन गया… पाकिस्तानी वायुसेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि TTP के एक कमांडर के घर को निशाना बनाकर इस हमले को खासतौर पर अंजाम दिया…एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तानी सेना ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में हमले को अंजाम दिया… करीब रातभर चले हमले में पाकिस्तानी सेना ने 8 आतंकियों को ढेर कर दिया…लेकिन ये अब पाकिस्तान पर ही भारी पड़ रहा है… -pakistan vs Afghan

आपको बता दें कि Afghanistan पर की गई एयरस्ट्राइक से करीब 2 दिन पहले पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में सेना की पोस्ट पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था…जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी…आतंकियों के इस हमले में पाकिस्तान के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन की मौत हो गई थी…इसके अलावा जान गंवाने वाले सैनिकों में 5 सिपाही शामिल थे…इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने ली थी…इसके बाद पाकिस्तानी फौज ने कहा कि ये ग्रुप Afghanistan में पनाह लेता है और बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान में हमले करता है…बताया जा रहा है पाकिस्तानी सेना ने इसी हमले के जवाब में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है…-pakistan vs Afghan

राष्ट्रपति जरदारी और आर्मी चीफ मुनीर ने इन अधिकारियों को कंधा देकर सुपुर्द-ए-खाक किया…और कहा था कि खून का बदला खून…इसी के कुछ घंटों बाद एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया…आपको याद होगा कि हिंदुस्तान ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था…तब पीएम में मोदी ने कहा था कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों का बदला एयर स्ट्राइक कर ले लिया गया…कुछ ऐसा ही पाकिस्तान करने चला था… लेकिन इस हमले के बाद अब Afghanistan की तालिबान सरकार बौखला गई है…pakistan vs Afghan

तालिबान हुकूमत के प्रवक्ता मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि उसने आतंकी अब्दुल्लाह शाह को निशाना बनाने के लिए हमला किया…लेकिन शाह तो पाकिस्तान में रहता है…हम इन हमलों की निंदा करते हैं और पाकिस्तान से कहना चाहते हैं कि ये Afghanistan की आजादी पर हमला है…इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना होगा…अब पाकिस्तान की हालत खराब है क्योंकि तालिबान ने जिस तरीके से बदला लेने की बात कही है उससे पाकिस्तान में खासकर आर्मी खेमे में खौफ है…आसिम मुनीर के सेना डर के साये में हैं क्योंकि तालिबानी आतंकियों ने पाकिस्तान को तीन तरफ से घेर लिया है…

16 मार्च की सुबह आतंकियों के एक समूह ने वजीरिस्तान स्थित सेना के चौकी पर हमला बोल दिया था…हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के इस हमले को नाकाम कर दिया था…इससे बौखलाए आतंकियों ने विस्फोटक से भरी अपनी गाड़ी को पोस्ट में लेकर जाकर टक्कर मार दी…जिसमें पाकिस्तान के जवान मारे गए…आपको याद होगा कि 2019 में पुलवामा में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने ऐसा ही किया था…हमारे जवानों से भरी गाड़ी में विस्फोटक से भरी गाड़ी को टकरा दिया था…यानि पाकिस्तान ने जो हिन्दुस्तान के साथ किया था उसी कर्म का फल उसे अब मिल रहा है…

आतंकियों के इस हमले में पाकिस्तान के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन की मौत हो गई थी…

क्या पाकिस्तान और Afghanistan में युद्ध छिड़ सकता है?

खुद को बचाने के लिए पाकिस्तान को क्या करना चाहिए?

RATE NOW
wpChatIcon