गरीबी में फंसी जान, पाकिस्तान बांटे ज्ञानये वो पाकिस्तान है जहां नौकरी नहीं है…जनता के पास कमाई का कोई साधन नहीं है…पूरा देश भुखमरी की कगार पर है लेकिन फिर भी वहां के पूर्व मंत्री भारत में हो रहे चुनाव पर ज्ञान दे रहे हैं…ये कोई पहली बार नहीं है जब चौधरी फवाद हुसैन ने भारत विरोधी बयान दिया है…इससे पहले भी वो अपना करतबत दिखा चुके हैं…मई महीने वो दो बार राहुल गांधी की तारीफ करके भारत सरकार पर निशाना साध चुके हैं.-pakistan latest update

HomeBlog  गरीबी में फंसी जान, पाकिस्तान बांटे ज्ञानये वो पाकिस्तान है जहां नौकरी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एक बार तो उन्होंने राहुल गांधी के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर चौधरी फवाद हुसैन ने रीपोस्ट करके लिखा था राहुल ऑन फायर…जिसमें राहुल PM मोदी पर निशाना साध रहे थे…इससे पहले भी चौधरी फवाद हुसैन भारत के खिलाफ विवादित बयान देकर फंस चुके हैं…सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा था कि राहुल गांधी में अपने परदादा जवाहरलाल की तरह एक समाजवादी भावना है, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं…राहुल साहब ने अपने आखिरी भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवार भारत के 70% हिस्से के मालिक हैं…धन तो पाकिस्तान में है, जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाक धन का 75% हिस्सा है…धन का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है…-pakistan latest update

चौधरी फवाद हुसैन की ओर से की गई राहुल गांधी की तारीफ के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था…कई नेताओं ने फवाद हुसैन को पाकिस्तान पर ध्यान देने की सलाह दी थी…और अब केजरीवाल ने ऐसी फटकार लगाई की फवाद चौधरी को दिन में तारे नज़र आ रहे हैं…इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन अक्सर भारत विरोधी भाषण देते रहे हैं. जब भारत के चंद्रयान 3 ने कामयाबी हासिल की थी तब तारीफ करने की जगह फवाद ने इस पर तंज कसा था. इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहते फवाद ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिसकी खूब आलोचना भी हुई थी…-pakistan latest update

जहां एक ओर चौधरी फवाद हुसैन भारत में हो रहे चुनाव पर ज्ञान दे रहे हैं…PM मोदी की बुराई करने वालों की तारीफ कर रहे हैं…वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की मौजूदा सरकार को योगी सरकार का बुलडोजर मॉडल पसंद आ रहा है…

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के मुख्यालय पर बुलडोजर चला है…पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के केंद्रीय सचिवालय को सील करते हुए इसका एक हिस्सा तोड़ दिया है…इस दौरान पार्टी नेता आमिर मुगल को गिरफ्तार किया गया है…

कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानि CDA अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि केंद्रीय सचिवालय के निर्माण में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करके एक अरितिक्त मंजिल बनाई गई थी…जिसपर उसी अंजाद में कार्रवाई हुई जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाने जाते हैं…

जेल में बंद इमरान खान रो रहे हैं…परेशान हैं…क्योंकि उनकी पार्टी के हेडऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया गया…यानि जो पाकिस्तान जुबान से भारत की नीतियों की बुराई कर रहा है…वही पाकिस्तान सरकार योगी सरकार की नीतियों को लागू कर रही है…उसी के दम पर विरोधी पार्टीयों के ऑफिस पर बुलडोजर चला रही है…यानि एक बार फिर पाकिस्तान का दोगलापन सामने आया है…

केजरीवाल ने भी फवाद के इस कारनामे पर जमकर फटकार लगाई

क्या पाकिस्तान को अपनी हालत नहीं दिखती?

 क्या पाकिस्तान जानबूझकर भारत को उकसाने की कोशिश करता है?

RATE NOW
wpChatIcon