pakistan में हो सकती है चीनी सेना की तैनाती, पछताता रह जाएगा pakistan

HomeBlogpakistan में हो सकती है चीनी सेना की तैनाती, पछताता रह जाएगा...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद पाक-चीन संबंध इतिहास के सबसे बुरे दौर में हैं…क्योंकि pakistan चीन को हमेशा से अपना सबसे मजबूत पड़ोसी और आयरन ब्रदर बताता रहा है…इस हमले में चीन के 5 इंजीनियरों की हत्या हो गई…-pakistan – china relationship

अपने आयरन ब्रॉदर की आंखों में खून के आंसू देख घबरा गया है pakistan…जिन्ना की जमीन पर 5 चीनी इंजीनियरों की हत्या से परेशान है pakistan...आर्मी चीफ आसिम मुनीर से लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तक की नींद उड़ी है…क्योंकि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग कर pakistan को दो टूक कहा है कि जितनी जल्दी हो दोषियों को पकड़े और और उन्हें सजा दिलाए…वरना चीन कोई बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होगा… -pakistan – china relationship

ऐसे में सवाल उठता है कि pakistan में अपने नागरिकों पर हो रहे लगातार हमले के बाद pakistan को लेकर चीन क्या बड़ा फैसला ले सकता है…

क्या चीन अपने सीपैक परियोजना को रोक सकता है- नहीं

क्या चीन pakistan पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है- नहीं

क्या चीन pakistan से अपने राजनयिक संबंध तोड़ सकता है- नहीं

क्या चीन pakistanन में घुसकर आतंकियों को मार सकता है- नहीं

क्या चीन pakistan में अपनी आर्मी तैनात कर सकता है- संभव है

जी हां…ऐसी अटकलें लग रही हैं कि इस्लामाबाद पर सीपीईसी परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए चीन अपनी सुरक्षा एजेंसियों को pakistanमें तैनात करने के लिए दबाव डाल सकता है…क्योंकि पिछले कुछ दिनों में चीनी नागरिकों पर हमले लगातार बढ़े हैं…लिहाजा pakistan अब चीन के सामने गिड़गिड़ाने लगा है…उसे समझाने में लगा है कि pakistan चीन के हित में काम करता रहेगा…और चीनियों की सुरक्षा करता रहेगा…

चीनी नागरिकों पर हो रहे लागताार हमले से pakistan इतना खौफ में हैं कि शहबाज शरीफ इस वक्त pakistan की उस पुरानी परंरपार को भी नहीं निभा पा रहे हैं…जिसके तहत pakistan का हर प्रधानमंत्री शपथ के बाद सबसे पहले सउदी अरब और चीन की यात्रा करता है…लेकिन इस वक्त शहबाज शरीफ की चीन यात्रा का कोई प्लान नहीं है…पहले कहा जा रहा था कि कि नकदी संकट से जूझ रही pakistan की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए शरीफ चीन जाकर और ज्यादा चीनी निवेश की मांग कर सकते हैं…लेकिन अब शहबाज शरीफ पहले अपने आयरन दोस्त को ये भरोसा दिलाने में लगे हैं कि pakistan कैसे चीनी नागिरकों की सुरक्षा करेगा…

एक हफ्ते में pakistan में चीनी परियोजनाओं पर ये तीसरा बड़ा हमला था…इससे पहले आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में एक नौसैनिक एयरबेस और रणनीतिक ग्वादर बंदरगाह को निशाना बनाया था…ये बंदरगाह चीन बना रहा है…क्योंकि ये पोर्ट चीन के शिनजियांग से जुड़ने वाली सीपैक की प्रमुख परियोजना है…pakistan की जमीन पर चीनी फौज की ये परेड 23 मार्च की है…जब इस्लामाबाद में pakistan परेड के दौरान चीनी फौज ने परेड की थी…ये परेड भले ही पाक चीन संबंध की मजबूती को दर्शा रहा हो…लेकिन इतना साफ है कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो चीन अपने नागरिकों और अपनी अरबो खरबों की परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए pakistan में इसी पीपु्ल्स लिबरेशन आर्मी की तैनाती से भी नहीं हिचकेगा…और pakistan देखता रह जाएगा…चीन जिन्ना की जमीन पर कब्जा करता चला जाएगा.

 pakistan और चीन के संबंध इतिहास के सबसे बुरे दौर में हैं..

क्या pakistan में चीन अपनी सेना तैनात करेगा?

 क्या pakistan में आगे भी चीनी नागरिकों पर हमले होते रहेंगे?

RATE NOW
wpChatIcon