pakistan boat capsized in the middle of the sea near greece 40 pakistani dead and 35 missing

HomeWorld Newspakistan boat capsized in the middle of the sea near greece 40...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Pakistani Drown in the Sea near Greece : यूरोप में समुद्री रास्ते से अवैध रूप से घुसने की कोशिश में 40 लोगों की जान चली गई. ये सभी 40 लोग पाकिस्तानी नागरिक थे. जो कि तीन अलग-अलग नावों में सवार थे. एथेंस में पाकिस्तानी दूतावास की रिपोर्ट के अनुसार, पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए है और 35 लोगों अभी भी लापता है. समुद्र में डूबने के बाद इनके बचने की उम्मीद न देखते हुए सभी लोगों को मृत मान लिया गया है. समुद्र में शव तलाश रहे ग्रीस के तट रक्षक बलों ने अपने बचाव अभियान को बंद कर दिया है. यह भीषण हादसा 14 दिसंबर (शनिवार) को हुआ.

उल्लेखनीय है कि ग्रीस के समुद्री सीमा क्षेत्र में डूबी ये तीनों नाव लीबिया से आई थी. लीबिया से समुद्र के रास्ते निकले ये लोग अवैध रूप से यूरोप जाने की कोशिश में थे.

पाकिस्तान की जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीस स्थित पाकिस्तान दूतावास ने बताया कि ग्रीस के समुद्री क्षेत्र में पलटी तीनों नाव लीबिया के तोबरुक बंदरगाह से आई थी. पहली नाव में 45 यात्री सवार थे, जिसमें 6 पाकिस्तानी थे. दूसरी नाव में 47 लोग सवार थे, जिसमें 5 पाकिस्तानी यात्री थे. जबकि तीसरी नाव में कुल 83 यात्री सवार थे. इनमें तीन बांग्लादेशी, दो मिस्री, दो सुडानी और 76 पाकिस्तानी यात्री सवार थे.

अवैध रूप से जाना चाहते थे यूरोप

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दुर्घटना में बचाए गए लोगों में शामिल एक सुडानी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. दुर्घटना में बचाए गए अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को एथेंस से 40 किलोमीटर दूर स्थित मालाकासा शरणार्थी शिविर में रखा गया है. बता दें कि ये दुर्घटना ग्रीस के समुद्री क्षेत्र में 14 दिसंबर को घटी.

ग्रीस में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने जानकारी दी कि लापता लोगों को मृत मान लेना चाहिए, क्योंकि ग्रीस के तट रक्षकों ने अपने बचाव अभियान को रोक दिया है.

पाकिस्तानी पीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

इस दुर्घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मानव तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले पर बैठक में चर्चा करते हुए शरीफ ने कहा, ‘पिछले साल इसी इलाके में एक घटना में 262 पाकिस्तानी नागरिकों की जान चली गई थी.’

यह भी पढेंः Pakistan New Bill: पाकिस्तान में अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे कार, न खोल सकेंगे बैंक अकाउंट, सरकार लाई बिल



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon