Pakistan में आत्मघाती हमला-Pakistan and China war news
5 चीनी नागरिकों की मौत
विस्फोटकों से भरे वाहन ने इंजीनियरों की गाड़ी में टक्कर मारी
बेशम शहर में हुआ आत्मघाती हमला
आतंकियों को निकालने के लिए 8 घंटों तक ऑपरेशन चला
Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में हुए एक आत्मघाती हमले में 5 चीनी इंजीनियरों और एक Pakistan नागरिक की मौत हुई है.. Pakistan के मीडिया हाउस जियो न्यूज के मुताबिक हमला मंगलवार को उस वक्त हुआ जब चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजर रही थी… इसी दौरान विस्फोटकों से भरे आतंकियों के वाहन ने इंजीनियरों की गाड़ी में टक्कर मार दी.. -Pakistan and China war news
इससे पहले आतंकी देर रात बलूचिस्तान में Pakistan के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस में घुस गए थे.. इसमें एक सैनिक की मौत हो गई.. सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था.. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौसेना के अड्डे से आतंकियों को निकालने के लिए 8 घंटों तक ऑपरेशन चला.. इस दौरान बेस वॉर जोन में बदल गया…. सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो में नेवल बेस पर सेना के हेलिकॉप्टर उड़ते दिखाई दे रहे थे.. मरे हुए आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में विस्फोटक और हथियार मिले हैं..-Pakistan and China war news
हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी यानि BLA ने ली है.. BLA ने दावा किया है कि चीन के निवेश के खिलाफ उसके लड़ाके बलूचिस्तान के तुरबत शहर में स्थित नेवल बेस में घुसे. यहां चीन के ड्रोन तैनात थे.. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ऑपरेशन के दौरान एक सैनिक की मौत पर दुख जताया है.. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने देश का बड़ा नुकसान होने से बचाया है.. आपको बता दें कि बलोच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड का नेवल बेस पर अटैक एक हफ्ते में दूसरा हमला है..
इससे पहले इस संगठन ने 20 मार्च को ग्वादर में मिलिट्री इंटेलिजेंस के हेडक्वार्टर पर हमला किया था.. इसमें 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, जबकि सिक्योरिटी फोर्सेस ने 8 आतंकियों को ढेर किया था.. BLA के ग्वादर में हमले का भी चीन से कनेक्शन है.. दरअसल, चीन-Pakistan इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत ग्वादर पोर्ट का ज्यादातर मैनेजमेंट चीनी कंपनियों के पास है. जियो न्यूज के मुताबिक Pakistan की सिक्योरिटी फोर्सेस ने 25 मार्च को डेरा इस्माइल खान में भी स्पेशल ऑपरेशन चलाया.. इसमें 4 आतंकियों को मार गिराया गया.. पाक फौज के मुताबिक ये आतंकी मुल्क में हुए कई हमलों के लिए जिम्मेदार थे..
इनके हमलों में कई सुरक्षा कर्मी और आम नागरिक मारे गए थे. अब एक सवाल उठता है कि BLA के टारगेट पर चीन ही क्यों हैं.. जापान के अखबार ‘निक्केई एशिया’ ने Pakistan में मौजूद चीनी नागरिकों और उनके कारोबार पर खतरे को लेकर एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन किया था.. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक Pakistan के तमाम आतंकी संगठन चीनी नागरिकों और उनके कारोबार या कंपनियों को ही निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं…. इसकी वजह यह है कि बीते 5 साल में यहां उनकी ताकत और रसूख बहुत तेजी से बढ़ा है… वहीं कई जगहों पर तो वो स्थानीय लोगों से भी ज्यादा ताकतवर हैं…
आतंकी संगठनों को लगता है कि चीनी नागरिकों की वजह से उनकी कम्युनिटी या इलाकों को नुकसान हो रहा है और वो उनके कारोबार छीन रहे हैं.. शुरुआती तौर पर कराची और लाहौर जैसे इलाकों में चीनी नागरिकों के कारोबार और ऑफिसों पर हमले हुए..इसके बाद उनकी कंपनियों को टारगेट किया गया.. आपको बता दें कि चीनी नागरिकों के लिए एक अलग प्रोटेक्शन यूनिट है..
साल 2014 में Pakistan सरकार ने चीन के नागरिकों की सिक्योरिटी के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट बनाई थी.. इसमें 4 हजार से ज्यादा सिक्योरिटी ऑफिशियल्स शामिल हैं.. ज्यादातर सिक्योरिटी अफसर फौज से ताल्लुक रखते हैं.. ये यूनिट 7567 चीनी नागरिकों को स्पेशल सिक्योरिटी मुहैया कराती है.. इनमें ज्यादातर वो अफसर और वर्कर हैं जो CPEC से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं… लेकिन जिस तरह से ये हमला हुआ है उससे कहीं ना कहीं चीन सरकार नाराज होगी.. अब इसकी Pakistan के साथ संबंधों का कितना फर्क पड़ता है ये वक्त के साथ ही पता चलेगा…