Operation sindoor In Pakistan Know Story of Officers of Same Batch

0
15

7 मई 2025 को भारत ने एक ऐसा ऑपरेशन अंजाम दिया, जिसने दुनिया को भारतीय सेना की ताकत और एकजुटता का एहसास करा दिया. पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जोरदार एयर स्ट्राइक की. खास बात ये रही कि इस पूरे मिशन को भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया. ये पहली बार है जब तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर इस तरह की कार्रवाई की है.

इस ऑपरेशन की एक और खास बात ये रही कि तीनों सेनाध्यक्ष एक ही बैच के बैचमेट रहे हैं. जी हां, एनडीए के 1984 बैच के ये साथी आज भारत की सेना का नेतृत्व कर रहे हैं और इसी दोस्ती को मिशन में बदलते हुए, तीनों ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति बनाई और उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (थल सेनाध्यक्ष)
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आने वाले उपेंद्र द्विवेदी ने सैनिक स्कूल रीवा से पढ़ाई की और 1984 में एनडीए से पासआउट हुए. वे जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन हुए और करीब 39 साल के सैन्य करियर में उन्होंने आतंकवाद और सीमा सुरक्षा से जुड़े कई ऑपरेशनों का हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- CISF के DG की सैलरी कितनी होती है? 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरी डिटेल

एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी (नौसेनाध्यक्ष)
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर दिनेश त्रिपाठी भी सैनिक स्कूल रीवा से पढ़े और 1984 में एनडीए बैचमेट बने. उन्होंने भारतीय नौसेना में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं. नेवल वॉर कॉलेज अमेरिका से ट्रेनिंग ले चुके त्रिपाठी, रणनीतिक मामलों में गहरी पकड़ रखते हैं.

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह (वायुसेनाध्यक्ष)
एक अनुभवी फाइटर पायलट अमर प्रीत सिंह ने मिग-21, सुखोई-30 जैसे फाइटर जेट उड़ाए हैं. वे टेस्ट पायलट और फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर भी रहे हैं. एयरफोर्स की रणनीति में उनकी अहम भूमिका रही है. एनडीए में उपेंद्र और दिनेश के साथ ही 1984 बैच में पढ़ाई की थी.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here