अगर हेलमेट पहनना भूल गए फिर नहीं स्टार्ट होगी बाइक-स्कूटर, पॉपुलर कंपनी लाने जा रही है यह टेक्नोलाजी

HomeBlogअगर हेलमेट पहनना भूल गए फिर नहीं स्टार्ट होगी बाइक-स्कूटर, पॉपुलर कंपनी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

forgot to wear helmet then bike-scooter will not start-Omega Seiki Mobility launch her new electric car

वाहन निर्माता कंपनी Omega Seiki Mobility ने एक नई तिपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी ओएसएम स्ट्रीम सिटी लॉन्च की है। बता दें कि यह थ्री व्हीलर महज सिंगल चार्ज पर 117 किमी. की रेंज देता है। बैटरी फुल चार्ज करने की अवधि भी सिर्फ 4 घंटे ही है। ओएसएम स्ट्रीम सिटी के पहले वेरिएंट में स्वाइपेबल बैटरी पैक है, इस थ्रीव्हील की शुरूआती कीमत महज 1.85 लाख रुपए है।-Omega Seiki Mobility launch her new electric car 

NEWS-1 

Electric tricycle OSM Stream City launched, starting price just Rs 1.85 lakh

इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन ओएसएम स्ट्रीम सिटी लॉन्च, शुरूआती कीमत महज 1.85 लाख रुपए

 वाहन निर्माता कंपनी Omega Seiki Mobility ने एक नई तिपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी ओएसएम स्ट्रीम सिटी लॉन्च की है।

— Omega Seiki Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी ओएसएम स्ट्रीम सिटी के दो वेरिएंट लांच किए हैं। 

— बता दें कि यह थ्री व्हीलर महज सिंगल चार्ज पर 117 किमी. की रेंज देता है। बैटरी फुल चार्ज करने की अवधि भी सिर्फ 4 घंटे ही है। 

— ओएसएम स्ट्रीम सिटी के पहले वेरिएंट में स्वाइपेबल बैटरी पैक है, इस थ्रीव्हील की शुरूआती कीमत महज 1.85 लाख रुपए है। 

— बता दें कि ओएसएम स्ट्रीम सिटी के दूसरे वेरिएंट में फिक्स बैटरी पैक है, इस तिपहिया वाहन की शुरूआती कीमत 3.01 लाख रुपए है।

भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कस्टमर्स को सब्सिडी दे रही है। फेम-2 स्कीम के तहत सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कई हजार रुपये का अंतर आ गया है। अब भारत सरकार ने 1 जून 2023 से पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू फेम-2 स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है।

how much subsidy the government is giving on new EV purchase

खुशखबरी! जानिए नई EV खरीद पर कितनी सब्सिडी दे रही है सरकार?

– भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कस्टमर्स को सब्सिडी दे रही है।

– फेम-2 स्कीम के तहत सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कई हजार रुपये का अंतर आ गया है।

– भारत सरकार शुरूआत में टू व्हीलर ईवी पर 50 फीसदी ज्यादा इंसेंटिव देती थी। 

– अब भारत सरकार ने 1 जून 2023 से पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू फेम-2 स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है।

– कुल मिलाकर यदि आपने पहले 3 kW का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर आपको 45000 रुपए का डिस्काउंट मिलता था, जो अब घटकर 30000 रुपए हो गया है।

– मतलब साफ है, आपको 3 kW के लिए 15000 रुपए अधिक चुकाने होंगे।

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों में भारी धातुएं होती हैं, यदि ऐसी बैटरियां कचरे के ढेर में जाती हैं तो वे प्रदूषण और आग का कारण बन सकती हैं। ऐसे में इन इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों को रीसायकल करके हम सभी पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।

– जाहिर सी बात है, लोग जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग करेंगे, बहुत ज्यादा यूज्ड इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों की संख्या बढ़ती जाएगी। ऐसे में इन बेकार बैटरियों को संभालना बहुत मुश्किल होगा।

– बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों में भारी धातुएं होती हैं, यदि ऐसी बैटरियां कचरे के ढेर में जाती हैं तो वे प्रदूषण और आग का कारण बन सकती हैं।

– ऐसे में इन इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों को रीसायकल करके हम सभी पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।

– बता दें कि ईवी बैटरियों को रीसायकल करने पर हमें कोबाल्ट और लिथियम जैसी वैल्यूएबल मटेरियल प्राप्त हो सकते हैं।

बता दें कि इन दिनों लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉनसून में सुरक्षित ना होने को लेकर कई तरह के अफवाह उड़ रहे हैं। अफवाह है कि इलेक्ट्रिक वाहन आसमानी बिजली के दौरान डैमेज होते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मॉनसून में इलेक्ट्रिक वाहन में बिजली गिरने के दौरान बैठे रहना सुरक्षित है।

Some rumors related to the safety of electric vehicles in rainy days

बरसात के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा से जुड़े कुछ अफवाह, जानिए क्या है सच्चाई?

– बता दें कि इन दिनों लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉनसून में सुरक्षित ना होने को लेकर कई तरह के अफवाह उड़ रहे हैं। 

– अफवाह है कि इलेक्ट्रिक वाहन आसमानी बिजली के दौरान डैमेज होते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मॉनसून में इलेक्ट्रिक वाहन में बिजली गिरने के दौरान बैठे रहना सुरक्षित है।

– एक अफवाह यह है कि इलेक्ट्रिक वाहन पानी से भरे इलाकों में डैमेज हो जाते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में इन्ग्रेस प्रोटेक्शन सिस्टम होते हैं जो वाहन को धूल व पानी से सुरक्षित करने का काम करती है।

– अफवाह यह भी है कि बारिश के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग खतरनाक है, क्योंकि पानी इलेक्ट्रिसिटी का संचार करता है।

– चूंकि इलेक्ट्रिक कार चार्जर वेदरप्रूफ होता है ऐसे में कार व आदमियों को इलेक्ट्रिकल शॉक लगने की कोई संभावना नहीं है।

– गौरतलब है कि यदि आप भी इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक हैं तो इन अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें और बिना किसी तनाव के सुरक्षित ड्राईविंग करें।

मशहूर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला एक ऐसा सिस्टम लेकर आने वाली जिसके तहत आप बिना हेलमेट पहने टूव्हील नहीं चला पाएंगे। मतलब साफ है यदि आप हेलमेट नहीं लगाएंगे तो आपकी बाइक या स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा।

forgot to wear helmet then bike-scooter will not start

अगर हेलमेट पहनना भूल गए फिर नहीं स्टार्ट होगी बाइक-स्कूटर, पॉपुलर कंपनी लाने जा रही है यह टेक्नोलाजी

– मशहूर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला एक ऐसा सिस्टम लेकर आने वाली जिसके तहत आप बिना हेलमेट पहने टूव्हील नहीं चला पाएंगे।

– मतलब साफ है यदि आप हेलमेट नहीं लगाएंगे तो आपकी बाइक या स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा।

– ओला इलेक्ट्रिक में एक खास सिस्टम है जो यह बता सकता है कि किसी ने हेलमेट पहना है या नहीं।

– ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम यह संकेत देता है कि चालक ने हेलमेट नहीं पहना है, ऐसे में वाहन स्वतः रुक जाएगा और पार्क मोड में चला जाएगा।

– आखिर में ओला वाहन के रूकते ही डैशबोर्ड पर चालक को हेलमेट पहनने की याद दिलाने वाला एक संदेश दिखाई देगा।

RATE NOW
wpChatIcon