omar abdullah we have discussed restoration of statehood in a meeting with amit shah

HomeStatesomar abdullah we have discussed restoration of statehood in a meeting with...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Delhi News: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक अच्छे माहौल में बात हुई है हम उम्मीद करते हैं आगे भी ऐसे ही बात होगी और जम्मू कश्मीर की जनता को फायदा होगा. 

क्या अमित शाह से मुलाकात में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर भी बात हुई? उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”स्टेटहुड को लेकर भी बात हुई है. हम उम्मीद करते हैं कि जम्मू कश्मीर को जल्द ही स्टेटहुड का दर्जा मिलेगा.” उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ख़त्म करने के लिए यहां के लोगों को और यहां की सरकार को भी विश्वास में लेना होगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही जम्मू कश्मीर रियासत बनेगा. 

उमर ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के हालात के संबंध में, जम्मू कश्मीर को दोबारा रियासत बनाने के संबंध में और पिछले दो महीने से सरकार चालने में जो मुश्किल आई उसको लेकर गृह मंत्री से  बात हुई. अच्छे माहौल में हुई. उम्मीद है कि इसी तरह काम करेंगे.”

क्या बिजनस रूल पर चचा हुई? इस पर उमर ने कहा, ”वह हमारा मामला है. उसका भारत सरकार से लेना देना नहीं है. यह जम्मू-कश्मीर की चुनी हुई सरकार और कैबिनेट को तय करना है एलजी को भेजना है.”

अमित शाह ने सुरक्षा पर की अहम बैठक

बता दें कि अमित शाह ने सुरक्षा के मुद्दे पर विशेषकर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर उच्च-स्तरीय बैठक की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल दुल्लू और जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेश नलिन प्रभात भी थे.

राहुल गांधी किसी को धक्का नहीं दे सकते – उमर

उधर, संसद में धक्का-मुक्का को लेकर हो रही सियासत पर उमर ने कहा, ”मैं राहुल गांधी को जानता हूं, वह कभी किसी को धक्का नहीं देंगे. किसी को भी नहीं. संसद की बात तो छोड़िए, वह कभी सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति को धक्का नहीं देंगे. संसद को अच्छे से चलना चाहिए”

ये भी पढ़ें- पर्स में ATM का पिन कोड लिखकर रखना पड़ा भारी, बैग चोरी होने के बाद लगा 40 हजार का चूना





Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon