Old uncle who came to dance with the orchestra stopped after seeing the mangalsutra video goes viral

0
5

Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संसार अब सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि वह समाज की सोच, नैतिकता और कभी-कभी हद पार करती भावनाओं का आईना भी बन गया है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट की गलियों में हलचल मचाए हुए है, जिसमें ऑर्केस्ट्रा के स्टेज पर एक महिला डांसर बेहद फूहड़ अंदाज में नाच रही है. रंगीन लाइटों के बीच उसके डांस में जितनी तेजी है, उतना ही खुलापन भी दिखाई देता है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.

इसी भीड़ में अचानक एक बुजुर्ग शख्स, जिन्हें लोग ‘चाचा’ कहकर बुला रहे हैं, मंच के पास पहुंचते हैं. पहले तो चाचा भीड़ की तरह डांसर के हुस्न पर फिदा नजर आते हैं. उसे पैसे भी थमाते हैं, लेकिन फिर जैसे ही उनकी नजर उस डांसर के गले में पड़े मंगलसूत्र पर पड़ती है तो पूरा माहौल एक पल में बदल जाता है. चाचा पीछे हटते हैं, सिर झुकाते हैं और वहां से चुपचाप लौट जाते हैं. यह पूरा दृश्य न केवल हैरान करता है, बल्कि दिल को कहीं गहरे छू भी जाता है.

ऑर्केस्ट्रा के डांस में बहक गए बूढ़े चाचा

वीडियो की शुरुआत होती है एक भीड़ भरे ऑर्केस्ट्रा शो से, जहां स्टेज पर एक महिला डांसर बेहद अश्लील और बेहिचक अंदाज में थिरकती नजर आ रही है. सामने भीड़ में शोर है, सीटियां हैं और नजरें हैं, जो हर कदम पर अटकी हुई हैं. तभी दर्शकों की भीड़ चीरते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति स्टेज के पास पहुंचते हैं. उनके पहनावे से लग रहा है कि वो गांव या कस्बे के किसी सीधे-साधे परिवेश से हैं. वह डांसर को देखकर अपनी जेब से पैसे निकालते हैं और उसे देते हैं, जैसे इस तरह का नजारा पहली बार देखा हो और उत्साह में बहक गए हों.

मंगलसूत्र देख खत्म हुए चाचा के अरमान

हालांकि, जैसे ही उनकी नजर डांसर के गले में चमकते मंगलसूत्र पर जाती है, उनका चेहरा एकदम बदल जाता है. कुछ पल के लिए उनकी आंखें उसके गले पर टिक जाती हैं और फिर उनकी चाल धीमी हो जाती है. वो धीरे-धीरे पीछे हटते हैं और फिर चुपचाप वहां से चले जाते हैं. यह सबकुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही लाखों लोगों तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स ले रहे जमकर मजे

वीडियो को @kajalmishaj नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा… बूढ़े लोग इतने दीवाने कैसे हो जाते हैं यार. एक और यूजर ने लिखा…अगर मंगलसूत्र नहीं होता तो नजारा कुछ और ही होता.  वहीं एक और यूजर ने लिखा…चाचा को आज चाची कूटेगी घर जाकर.

यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक ‘चाट युद्ध’ के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल 



[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here