NPL 2024 Janakpur won by 5 wickets In final against Sudurpaschim Nepal Premier League prize money

HomeSportsNPL 2024 Janakpur won by 5 wickets In final against Sudurpaschim Nepal...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Nepal Premier League 2024 Final: नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच जनकपुर बोल्ट्स और सुदूर पश्चिम के बीच खेला गया. जनकपुर ने सुदूर पश्चिम को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. जनकपुर पहले सीजन की चैंपियन टीम बन गई है. दीपेंद्र सिंह ऐरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्हें इनाम के तौर पर एक कार मिली है. दीपेंद्र सुदूर पश्चिम के कप्तान हैं. उन्होंने 9 मैचों में 227 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 9 विकेट भी झटके.

फाइनल मैच में सुदूर पश्चिम ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए. इस दौरान सैफ जैब ने दमदार बैटिंग की. उन्होंने 43 गेंदों में 69 रन बनाए. जबकि बिनोद भंडारी ने 41 रनों की दमदार पारी खेली. कप्तान दीपेंद्र सिंह ऐरी 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके जवाब में जनकपुर ने 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए लाहिरु मिलंथा ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए.

पहले सीजन की चैंपियन बनी जनकपुर बोल्ट्स –

जनकपुर के लिए फाइनल मैच की जीत ऐतिहासिक हो गई है. वह नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी है. जनकपुर के लिए मिलंथा ने दमदार प्रदर्शन किया. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. उन्होंने 10 मैचों में 293 रन बनाए. इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए. नीशम ने भी टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 247 रन बनाए.

इनाम के तौर पर किसे-कितना मिला पैसा –

जनकपुर बोल्ट्स को प्राइज मनी के तौर पर 11 मिलियन नेपाली रुपया मिला है. जेम्स नीशम को इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है. उन्हें इनाम के तौर पर 2 लाख नेपाली रुपए मिले हैं. ललित राजबंशी को बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्हें इलेक्ट्रिक बाइक मिली है. वहीं दीपेंद्र सिंह को एक कार मिली है.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: पहले कोहली और अब जडेजा पर निशाना, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया को बना रही शिकार?





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon