RCB Final IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, IPL 2025 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी है. उसने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराकर खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई थी. विराट कोहली और जोश हेजलवुड क्रमशः बैटिंग और बॉलिंग में RCB के बेस्ट खिलाड़ी साबित हुए हैं. फाइनल से पूर्व विराट 614 रन बना चुके हैं, दूसरी ओर हेजलवुड ने अब तक 21 विकेट चटकाए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार बेंगलुरु की टीम हर तरह से संपन्न दिखी है.
आईपीएल 2025 में RCB की कप्तानी रजत पाटीदार को मिली थी. काफी लोग बेंगलुरु की सफलता के लिए पाटीदार की कप्तानी को क्रेडिट दे रहे हैं. इस बार आरसीबी की सफलता का केंद्र बॉलिंग यूनिट भी रही है क्योंकि जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार अब तक मिलकर 51 विकेट चटका चुके हैं. मगर RCB की सफलता के असली हीरो दिनेश कार्तिक प्रतीत होते हैं, यहां जानिए कैसे?
दिनेश कार्तिक हैं असली हीरो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बेहतरीन टीम बनाने में दिनेश कार्तिक का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने 2024 सीजन के समापन के बाद IPL से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन संन्यास के बाद वो आरसीबी टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर बने. कार्तिक, बेंगलुरु के मैचों में कई बार खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आए हैं. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कार्तिक ने आईपीएल 2025 में RCB की मजबूत टीम का गठन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. वहीं ऑक्शन में भी खिलाड़ियों की खरीद में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अहम भूमिका निभाई थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अपना चौथा IPL फाइनल खेलने जा रही है. बेंगलुरु ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला है, लेकिन तीनों मौकों पर उसे हार झेलनी पड़ी थी. अब रजत पाटीदार की कप्तानी और दिनेश कार्तिक की मेंटॉरशिप वाली यह टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने से एक कदम दूर है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link