Noida Scrap Mafia Ravi Kana along with girlfriend Kajal Jha arrested from Thailand

HomeBlogNoida Scrap Mafia Ravi Kana along with girlfriend Kajal Jha arrested from...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 – The Impact of Ravi Kana and Girlfriend Kajal Jha’s Arrest in Thailand-Noida Scrap Mafia

Lower 02- Breaking News: Noida Scrap Mafia Members Apprehended in Thailand

Lower 03-  AIRR NEWS: The Dark Underworld of Noida Scrap Mafia Revealed

Lower 04-  From Noida to Thailand: The Story of Ravi Kana and Girlfriend Kajal Jha’s Arrest

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और स्टील तस्कर रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है….पुलिस, सुरक्षा एजेंसी और देश के लिए ये बहुत बड़ी खबर है….रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड एक नामी माफिया है और बहुत से गैर-कानूनी कार्यो से जुड़े हुए है…..गैंगस्टर रवि काना पर गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग रेप का मामला भी दर्ज है….वहीं लेडी डॉन कही जाने वाली और रवि काना की कथित गर्लफ्रेंड काजल झा भी गैंग को ऑपरेट करती है और स्क्रैप कंपनी की डायरेक्टर रही है….काजल झा भी नोएडा की नामी गैंगस्टर है और इसके खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं….-Noida Scrap Mafia

पुलिस सूत्र और खुफिया जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस रवि काना और काजल झा को भारत लाने की तैयारी कर रही है….फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और दिल्ली में गैंगस्टर की करीब 350 करोड़ रुपये की संपत्ति सील कर दी है….भारतीय एजेंसियां और देश के लिए इस तरह के गैंगस्टर्स, आतंकवादी और बाकी फ्रॉड सिरदर्द बन चुके हैं….क्राइम करने के बाद ये लोग या तो दूसरे देश की शरण ले लेते हैं या फिर कईं सालों तक अंडरग्राउंड रहते हैं….कुछ तो ऐसे हैं जो दूसरे देश की नागरिकता लेकर खुलेआम घूमते हैं…..बिना किसी डर और बिना किसी परेशानी के….-Noida Scrap Mafia

ऐसा ही केस अबू सलेम और मोनिका बेदी का भी रहा है….1993 के मुंबई धमाकों का दोषी अबू सलेम अपनी कथित गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी के साथ भारत से भाग गया था…भागकर पाकिस्तान और बाकी देशों में रह रहा था….सालों की खोज के बाद, फर्जी पासपोर्ट के केस में साल 2002 में इन दोनों को पुर्तगाल से गिरफ्तार किया गया….पुतर्गाल से नेगोसिएशन करने के 3 साल बाद भारतीय अधिकारी दोनों को भारत लेकर आए….अब मोनिका बेदी अपनी सजा काटकर आजाद है, वहीं अबू सलेम को उम्रकैद की सजा दी गई है…ऐसा ही एक दिलचस्प और खूंखार किस्सा इंडियन मुजाहिदीन आतंकी संगठन के को-फाउंडर यासीन भटकल का भी है….

भटकल दिल्ली, मुंबई के सीरियल धमाकों का मास्टरमाइंड है….वहीं साल 2010 में पुणे की जर्मन बेकरी बम धमाका और साल 2013 में बिहार के बोधगया में हुए बम धमाकों में भी इसका हाथ था….इन आतंकी हमलों के बाद ये नेपाल में जाकर छिप गया…बाद में भारतीय एजेंसियों ने नेपाल के सहयोग से उसे 2013 में पकड़ लिया…कोर्ट ने सभी सबूतों के बाद इसको दोषी ठहराया और मौत की सजा सुनाई गई…विदेशी सरजमीं, इन खूंखार और देश के दुश्मनों की शरणस्थली रही है….सिर्फ ये ही नहीं, बल्कि करोड़ों-अरबों का घोटाला करके विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे लोग देश के बाहर आराम की जिंदगी जी रहे हैं…..

सरकार को दूसरे देशों से नेगोशिएट करने में बहुत समय खराब होता है, जिस वजह से ये लोग कईं सालों तक बिना किसी डर और चिंता के अपना जीवन बिताते हैं….नुकसान देश और जनता का होता है….ऐसे में सरकार को इन लोगों के बाहर जाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाना चाहिए….फर्जी पासपोर्ट और एयरपोर्ट पर गहन जांच होनी चाहिए…..अब देखना होगा कि रवि काना और काजल झा का प्रत्यर्पण कब तक होगा…..क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……

RATE NOW
wpChatIcon