Lower 01— Exploring the Connection: High Profile Names and Hotel Sex Rackets-Noida OYO Hotel Sex Racket news
Lower 02— AIRR NEWS: How did the police raid uncover the sex racket in the Oyo hotel?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….यूपी के Noida में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है….Noida सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित बहलोलपुर के एक होटल में ये सेक्स रैकेट चल रहा था…छापेमारी के दौरान मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया….पुलिस को आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, करीब 12 हजार रुपये और कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं….इस दौरान तीन किशोरियों और 4 महिलाओं को मुक्त कराया गया…होटल मालिक समेत बाकी 3 फरार आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है…पुलिस को होटल की तलाशी में एक डायरी भी बरामद हुई है जिसमें महीनों से चल रहे इस सेक्स रैकेट का लेखा जोखा है…..-Noida OYO Hotel Sex Racket news
दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान को गुप्त सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव स्थित OYO शीतला होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है….वहां पर होटल के ऑपरेटर आरोपी फरमान और फैयाज रुपयों का लालच देकर किशोरियों से देह व्यापार करा रहे हैं….आरोपी बिहार से नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में नौकरी देने के बहाने बुलाते हैं और फिर इस धंधे में धकेल देते हैं….सूचना के आधार पर बुधवार देर रात एसीपी-1 सेंट्रल Noida दीक्षा सिंह ने सेक्टर-63 पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ होटल में छापेमारी की…
छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से गाजियाबाद निवासी सुमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार और बिहार निवासी अजहरुद्दीन, अख्तर मोहम्मद, मोहम्मद फैयाज, फरमान और मरगूम आलम को गिरफ्तार किया…आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि होटल मालिक बहलोलपुर निवासी सुरेंद्र यादव और होटल में लड़कियों को लाने वाले बिहार के कटिहार निवासी रुखसाना और रहमान फरार हैं….जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल सुरेंद्र यादव के नाम पर है, जिसको आरोपी किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चला रहे थे…
आरोपी ग्राहकों से इस काम के बदले 1 से 2 हजार रुपये तक वसूलते थे…जब भी किशोरियां या महिलाएं विरोध करती थी तो उन्हें डराया धमकाया जाता था….होटल में मिली किशोरियों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की उनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच है….कटिहार निवासी एक किशोरी ने बताया कि उसकी मौसी रुखसाना ने उन्हें बिहार से दिल्ली में काम दिलाने के बहाने बुलाया था…यहां लाकर उन्हें फरमान और फैयाज को सौंप दिया…..इसके बाद से आरोपी उनसे लगातार देह का व्यापार कराते थे…..
होटल से मुक्त कराई गई पीलीभीत निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई और वो नौकरी की तलाश करने लगी….इसी दौरान WhatsApp के जरिए रहमान और रुखसाना से संपर्क में आई….दोनों ने दिल्ली-एनसीआर में घरेलू सहायिका की नौकरी दिलाने की बात कहकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया…विरोध करने पर मारपीट भी की…. क्राइम ब्रांच के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मानव तस्करी करने वाले 50 से अधिक गिरोह एक्टिव हैं….जो गांवों में रहने वाली बच्चियों को बड़े सपने दिखाकर उसको देह व्यापार में धकेल देते हैं….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….