Noida Liquor Buy one Get One Offer: भारत में अगर कहीं एक पर एक फ्री का ऑफर हो तो भीड़ लगना आम बात है, लेकिन अगर शराब फ्री बंट रही तो भीड़ नहीं सैलाब उमड़ता है, क्योंकि शराब के शौकीनों द्वारा स्वघोषित ‘बेवड़ा संघ’ इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता. नोएडा में एक के साथ एक बोतल फ्री वाला ऑफर सुनते ही बेवड़ा संघ शराब की दुकानों पर टूट पड़ा है और धड़ाधड़ स्टॉक खत्म करने में दुकानवालों की मदद कर रहा है. इसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो नोएडा के सेक्टर 18 वाले ठेकों का है. यहां शराब की दुकान पर लंबी लाइन देखी जा सकती है. कई लोग सस्ती शराब खरीदने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े जा रहे हैं. यहां तक कि भीड़ में कई लोग शराब का स्टॉक खरीदने के लिए पेटी के पेटी ले जाते हुए दिख रहे हैं.
31 मार्च तक खत्म करना है स्टॉक
दरअसल, 31 मार्च से एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है. शराब ठेकेदारों को 12 बजे तक अपना पुराना स्टॉक खत्म करना होगा. ऐसा न होने पर बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी. इस नियम से डरे हुए शराब ठेकेदारों ने शराब के शौकीनों की मौज कर दी है और कई दुकानों पर एक से एक ऑफर दिए जा रहे हैं. ऑफर का लाभ उठाते हुए बेवड़ा समाज के लोग पेटी की पेटी घर ले जा रहे हैं.
नोएडा में दारू की एक बोतल पर एक फ्री… अब बेवड़ा संघ दुकानों पर टूट पड़ा है. pic.twitter.com/4JnX9INtyI
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) March 25, 2025
लोगों को याद आ गए केजरीवाल
नोएडा में एक के साथ एक बोतल फ्री ऑफर के वीडियो वायरल होते ही लोगों को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल याद आ गए. दरअसल, कुछ साल पहले दिल्ली में भी ऐसा ऑफर निकाला गया था, जिसके बाद दिल्ली के शराब ठेकों पर जमकर भीड़ उमड़ती थी. बाद में केजरीवाल इसी चक्कर में शराब घोटाले के आरोपों में फंस गए.
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट्स
सस्ती शराब मिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. लोग इन वीडियो के शेयर का नशेड़ियों की मदद कर रहे हैं और उन्हें शराब ठेकों का पता तक बता रहे हैं. कई यूजर्स शराब ठेके का नाम पूछते दिखे. वहीं कुछ यूजर्स ने इस ऑफर पर केजरीवाल को याद करते हुए लिखा, इसी स्कीम पर दिल्ली में केजरीवाल के ऊपर तो बहुत आरोप लगाए गए थे, अब मामला नोएडा के है तो अब मुफ्त शराब के लिए किसके ऊपर आरोप लगाया जाए? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा दारू के ठेके पर ऐसा ऑफर चल रहा है जैसे कोई फैस्लिवल सेल हो! एक बोतल लो, दूसरी फ्री.
यह भी पढ़ें: खतरे में है डॉली चायवाले का करियर! अतरंगी ड्रिंक बनाने का वीडियो हुआ वायरल, दूध की धार देख हैरान हुए लोग