no virat kohli and rajat patidar krunal pandya likely to captain rcb ipl 2025 royal challengers bengaluru

HomeSportsno virat kohli and rajat patidar krunal pandya likely to captain rcb...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

નાગરિકોએ પ્રશ્નોના ઉકેલ માટે બે દાયકાથી વિશ્વાસ મૂક્યો છે : CM

સંતરામપુરમાં ભૂપેન્દ્ર પટેલની જાહેરસભા યોજાઈઅગાઉ રાજ્યમાં 21 યુનિવર્સિટી હતી, અત્યારે 103 યુનિવર્સિટી છે ભારતીય જનતા પાર્ટીના ઉમેદવારના પ્રચાર માટે જાહેરસભા પ્રતાપપુરા મેદાન ખાતે યોજાઇ  રાજ્યના મુખ્યમંત્રી...

RCB New Captain 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. हालांकि, कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान का एलान नहीं किया है. इसमें आईपीएल की सबसे चर्चित टीम आरसीबी (RCB) भी शामिल है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विराट कोहली आईपीएल 2025 में एक बार फिर कप्तानी संभालेंगे. हालांकि, फिर रिपोर्ट आई कि आरसीबी की कमान रजत पाटीदार को मिलेगी, लेकिन अब कप्तान को लेकर एकदम नया अपडेट सामने आया है. 

आरसीबी के कप्तान को लेकर कई तरह के दावे किए जा चुके हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे. वह आईपीएल 2025 में टीम के कप्तान होंगे, लेकिन इस बारे में न तो फ्रेंचाइजी ने कुछ कहा और न ही विराट कोहली ने. फिर कुछ दिन बाद एक नई रिपोर्ट सामने आई. इस बार दावे किए गए कि युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान होंगे. रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के कप्तान थे. उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची. ऐसे में उनके कप्तान बनने पर दावा और भी मजबूत हो गया था. 

आरसीबी के कप्तान को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है. ताजा रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आरसीबी के नए कप्तान होंगे. हालांकि, इस बार भी फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं किया है. इस रिपोर्ट के आमने के बाद यह साफ है कि क्रुणाल पांड्या भी कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी पर भरोसा करती है. 

केएल राहुल को लेकर भी हुआ था दावा

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आरसीबी किसी भी कीमत में केएल राहुल को खरीदेगी. साथ ही फ्रेंचाइजी राहुल को अपना कप्तान भी बनाएगी. हालांकि, नीलामी में यह रिपोर्ट्स पूरी तरह से फर्जी निकली, क्योंकि राहुल सिर्फ 14 करोड़ में बिके, लेकिन आरसीबी ने उन्हें खरीदने का प्रयास नहीं किया. 



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon