No this photo is not from the attack on actor Saif Ali Khan

HomeFact CheckNo this photo is not from the attack on actor Saif Ali...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दावा क्या है?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली खान की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में सैफ़ अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नज़र आते हैं, जिसमें कोने में एक शख़्स भी दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को अस्पताल से आई सैफ़ की ‘पहली तस्वीर’ बताते हुए शेयर किया जा रहा है. दूसरी तस्वीर में अभिनेता के चेहरे और आंख पर घाव के निशान नज़र आ रहे हैं, जिसे उनके ऊपर हुए हमले के बाद की तस्वीर के रूप में शेयर किया जा रहा है.

दरअसल, जनवरी 16, गुरुवार की तड़के, सैफ़ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक शख्स ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक़, सैफ़ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है, और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है. 

हिंदी समाचार चैनल ‘भारत समाचार’ ने एक्स पर सैफ़ अली खान की अस्पताल बेड में लेटे होने की कथित तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक्टर सैफ अली खान की हॉस्पिटल से पहली तस्वीर. जान बचाने वाले ड्राइवर से वीडियो कॉल पर की बात…” ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें. 

 

नहीं, ये फोटो अभिनेता सैफ़ अली खान पर हुए हमले के बाद की नहीं है

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/मॉडिफाइड बाय लॉजिकली फ़ैक्ट्स)

वहीं, एक दूसरी तस्वीर पोस्ट करते हुए यूज़र ने लिखा, “बताइए अपने बेटो का नाम तैमूर, जहांगीर रखने के बाद भी कोई अज्ञात व्यक्ति आया और पेल गया.” इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहांयहांयहां और यहां देखें. 

 

नहीं, ये फोटो अभिनेता सैफ़ अली खान पर हुए हमले के बाद की नहीं है

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/मॉडिफाइड बाय लॉजिकली फ़ैक्ट्स)

हालांकि, ये तस्वीरें पुरानी और एडिटेड हैं. पहली तस्वीर, जिसमें  सैफ़ अली खान को अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ दिखाया गया है, एडिटेड है और उसमें ऑटो चालक की तस्वीर को अलग से जोड़ा गया है. दूसरी तस्वीर, जिसमें उनकी आंख पर चोट और चेहरे पर घाव के निशान दिख रहे हैं, उनकी 2019 की फ़िल्म “लाल कप्तान” के बिहाइंड-द-सीन की तस्वीर है. 

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

सबसे पहले हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की, तो हमें अभिनेता सैफ़ अली खान पर हमले या लीलावती अस्पताल से सामने आई ऐसी कोई तस्वीर कहीं नहीं मिली, जैसा कि दावा किया गया है.

पहली तस्वीर 

अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल के बेड पर लेटे हुए और कोने में उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें असल तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिंटरेस्ट (आर्काइव यहां) पर मिली. इसमें अस्पताल के बेड पर सैफ़ नहीं, कोई दूसरा शख़्स लेटा हुआ नज़र आ रहा है.

हालांकि, पिंटरेस्ट पर पोस्ट की गई तस्वीर के साथ कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह कब की है या इसमें दिखाई दे रहे शख़्स की असल पहचान क्या है. लेकिन दोनों तस्वीरों का मिलान करने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि सैफ़ अली खान का चेहरा एडिटिंग के ज़रिये जोड़ा गया है, जबकि बाकी सभी तत्व जैसे मास्क, रिमोट, सफ़ेद डोरी और ड्रेस हूबहू वही हैं.

 

नहीं, ये फोटो अभिनेता सैफ़ अली खान पर हुए हमले के बाद की नहीं है

वायरल तस्वीर और पिंटरेस्ट पर मौजूद तस्वीर के बीच तुलना का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/पिंटरेस्ट/मॉडिफाइड बाय लॉजिकली फ़ैक्ट्स)

इसके अलावा, वायरल तस्वीर में बाएं कोने में दिखाई दे रहे ऑटो ड्राइवर का पोर्ट्रेट कई मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूद है. इंडिया टुडे समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने सैफ़ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से बातचीत की है, और उसी बातचीत के एक स्क्रीनशॉट को वायरल तस्वीर में जोड़ा गया है.

 

नहीं, ये फोटो अभिनेता सैफ़ अली खान पर हुए हमले के बाद की नहीं है

इंडिया टुडे के वीडियो का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: यूट्यूब/मॉडिफाइड बाय लॉजिकली फ़ैक्ट्स)

दूसरी तस्वीर 

अभिनेता के चेहरे और आंख पर घाव के निशान दिखाने वाली तस्वीर, जिसे उनके ऊपर हुए हमले के बाद की तस्वीर के रूप में शेयर किया गया है, दरअसल 2019 में आई फ़िल्म ‘लाल कप्तान’ के बिहाइंड-द-सीन की एक तस्वीर है.

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर टाइम्स ऑफ इंडिया और अमर उजाला सहित अक्टूबर 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि सैफ के चेहरे पर दिखाई दे रहे चोट के निशान असली नहीं, बल्कि उनकी फ़िल्म ‘लाल कप्तान’ के किरदार का लुक हैं. यह तस्वीर शूटिंग सेट से लीक हुई थी. यह फ़िल्म अक्तूबर 18, 2019 को रिलीज़ हुई थी.

 

नहीं, ये फोटो अभिनेता सैफ़ अली खान पर हुए हमले के बाद की नहीं है

अक्टूबर 7, 2019 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ़ इंडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: टाइम्स ऑफ़ इंडिया/स्क्रीनशॉट)

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि वायरल हो रही दो तस्वीरों में से एक एडिटेड है, जबकि दूसरी तस्वीर 2019 में आई फ़िल्म ‘लाल कप्तान’ में सैफ़ अली खान के किरदार का एक लुक है.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Logically Facts पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon