Lower 01 – Unmasking the Threat: Newsclick’s Role in Spreading Terror
Lower 02 – Unveiling the Allegations: Newsclick’s Role in Terror Propagation
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं…मीडिया की जिम्मेदारी पब्लिक को बिना पक्षपात के सही खबर देना होता है लेकिन हाल ही में न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है….दरअसल दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक और उसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है….इसमें उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जानबूझकर भारत सरकार के कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाने के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश की….-Newsclick’s Role in Spreading Terror
चार्जशीट में कहा गया है कि ‘ये काम आतंकवाद जैसा ही है, क्योंकि इनका लक्ष्य जनता का स्वास्थ्य था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’ प्रबीर पुरकायस्थ को आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है…वहीं ‘न्यूजक्लिक’ ने अपना पक्ष रखा है और इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है….उनका कहना है कि न्यूजक्लिक और प्रबीर का किसी भी आतंकवादी गतिविधि में कोई हाथ नहीं है…
ना ही इसके कोई सबूत हैं…पिछले साल अक्टूबर में UAPA मामले में दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक के HR हेड अमित चक्रवर्ती और न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को साथ में गिरफ्तार किया था, वहीं हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़क्लिक के HR हेड अमित चक्रवर्ती को रिहा करने का आदेश दिया…क्योंकि इसी साल जनवरी में अमित चक्रवर्ती सरकारी गवाह बन गए थे…
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अवैध रूप से विदेशी फंड में करोड़ों रुपये प्राप्त किए और इसे भारत की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा को बाधित करने के इरादे से यूज़ किया….न्यूज़क्लिक के ख़िलाफ़ मामला उस 38 करोड़ रुपये से जुड़ा है जो न्यूज़ पोर्टल को कथित तौर पर विदेशी फंडिंग के रूप में मिला है… मीडिया संगठन पर आतंकवादी गतिविधियों, आतंकी फंडिंग और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है….
वहीं ईडी के सूत्रों का कहना है कि चीनी संस्थाओं ने चीनी समर्थक सामग्री का प्रचार करने के लिए न्यूज़क्लिक में पैसों का निवेश किया…न्यूज़क्लिक पोर्टल चीनी लिंक और विदेश फंडिंग के लिए जांच के दायरे में है…..न्यूज़क्लिक के HR हेड अमित चक्रवर्ती का सरकारी गवाह बनना मामले को और पेचीदा बनाता है….दिल्ली पुलिस के द्वारा अगर ये आरोप सही साबित होते हैं तो ये देश के मीडिया जगत के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा…..
वैसे तो कईं प्रेस संगठनों ने न्यूज़क्लिक पर कार्रवाई की निंदा की है और स्वतंत्र मीडिया और स्वतंत्र प्रेस के महत्व पर जोर दिया है….पत्रकार संगठनों ने भी देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को भी पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की है….कुछ राजनीतिक दल भी न्यूज़क्लिक के समर्थन में आए हैं…लेकिन अगर आरोप सच साबित हुए तो ये एक गंभीर विषय बन जाएगा…चीन से वैसे ही हमारा सीमा विवाद चल रहा है….ऐसे में पड़ोसी देश द्वारा दी गई फंडिंग देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है….
इस केस को राजनीति या मीडिया की नजरों से नहीं देखना चाहिए, बल्कि इसको देश की संप्रभुता और अखंडता के मद्देनजर निष्पक्ष रूप से देखना चाहिए…..हमारा ये पूरा वीडियो देखने के लिए आपका धन्यवाद…देखते रहिए AIRR NEWS……..
#PoliceAccuseNewsclick
#SpreadingTerror
#MediaAccountability
#InvestigativeJournalism
#FreedomOfPress
#UnbiasedReporting
#JournalisticIntegrity
#TruthMatters
#MediaEthics
#FairReporting
#TransparencyMatters
#MediaResponsibility
#ExposingTheTruth
#UncoveringCorruption
#PressFreedom
#MediaWatchdog
#UnbiasedMedia
#JournalismMatters
#FightingMisinformation
#MediaAccountabilityMatters
#newsclick #delhipolice #airrnews