New Year 2025 Upay do these three remedies of lord Ganesh blessing of money prosperity

HomeAstrologyNew Year 2025 Upay do these three remedies of lord Ganesh blessing...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Modasa: ધો-5માં ભણતી બાળકીએ પ્રેમના કક્કા ઘૂંટયા

ટેકનોલોજીનો જમાનો ચાલી રહ્યો છે.આંગળીના ટેળવે તમામ માહિતી ઉપલબ્ધ છે,પરંતુ ટેકનોલોજીનો જેટલો ફાયદો છે તેટલો જ ગેરફાયદો થઈ રહ્યો છે. તેમાંય નાના બાળકના હાથમાં...

New Year 2025 Upay: आज 1 जनवरी 2025 से नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है. नए साल का पहला दिन बुधवार है, जोकि भगवान गणेश को समर्पित है. नए साल के पहले दिन भगवान गणेश की पूजा जरूर करें. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता कहा जाता है और किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य में सबसे पहले गणपति की पूजा की जाती है. भगवान गणेश की पूजा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

नए साल को शुभ बनाने और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए आज के दिन आप भगवान गणेश से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण उपाय भी कर सकते हैं. इन उपायों से आपकी तमाम परेशानियां दूर होंगी और पूरा वर्ष खुशहाल बीतेगा. आइये जानते हैं भगवान गणेश से जुड़े इन उपायों के बारे में.

  • गणेश यंत्र की स्थापना करें: आज के दिन घर पर गणेश यंत्र की स्थापना करना बहुत शुभ होता है. आप स्नानादि के बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं और फिर विधि-विधान से गणेश यंत्र की स्थापना करें. इसके लिए एक आसन पर बैठकर फूल, धूप, दीप, चंदन, मोदक, मौली, रोली आदि पूजन सामग्री भगवान गणेश को अर्पित करें और भगवान गणेश का स्मरण करते हुए ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का 108 बार जप करें. इससे साल भी घर पर धन का आवागमन बना रहेगा.
  • धन प्राप्ति के आज के दिन भगवान गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाएं. पूजा के बाद इस गुड़-घी को किसी गाय को खिला दें. इस उपाय से भी आर्थिक समस्याओं का निदान होता है.
  • नए साल के शुभ अवसर और बुधवार का दिन होने के कारण आज आप अपने घर पर छोटे से गणपति जी की मूर्ति को भी स्थापित कर सकते हैं. आज के दिन गणपति आगमन के साथ ही आपके घर पर सुख-समृद्धि का भी आगमन होगा.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025, कुंडली में कैसी चल रही ग्रहों की स्थिति

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon