खजुराहो सीट पर हो गया खेल-New plan of ‘INDIA’ block
सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द
INDI ब्लॉक का खजुराहो सीट पर नया प्लान
खजुराहो से किसी एक प्रत्याशी का समर्थन करेंगे
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
लोकसभा चुनाव से पहले सीटों का खेल जारी है.. कहीं सीटों पर सहमति नहीं बन रही तो कहीं उम्मीदवार ही बदल रहे हैं.. विपक्षी ‘INDIA’ block ने कहा कि वह मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेगा. यह घोषणा समाजवादी पार्टी की मीरा यादव का नामांकन फॉर्म खारिज होने के एक दिन बाद की गई है... विपक्षी दलों INDIA ब्लॉक ने कहा है कि वो मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेगा. -New plan of ‘INDIA’ block
दरअसल इस सीट पर समाजवादी पार्टी की मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज हो गया है जिसके बाद ‘INDIA’ block ने शनिवार को इस बात की घोषणा की गई. भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में ‘इंडिया’ के सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ दी थी. भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को इस सीट से मैदान में उतारा है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘हम भाजपा के खिलाफ उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेंगे. हम भाजपा को सबक सिखाएंगे.’ .. -New plan of ‘INDIA’ block
‘INDIA’ block एक के बाद एक कई आरोप भी लगा रही है.. सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए दिन में ‘INDIA’ block की एक बैठक 6 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. इस बीच, कांग्रेस, सपा और अन्य घटक दलों के नेताओं ने निर्वाचन अधिकारी एवं पन्ना के जिलाधिकारी की आलोचना की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब सपा प्रत्याशी इंतजार कर रही थीं तो वह तीन घंटे तक अपनी सीट पर नहीं थे… अब आपको बताते हैं कि खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन क्यों रद्द हुआ है..
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने बताया कि मीरा यादव दोपहर 12 बजे से जिलाधिकारी के कार्यालय में मौजूद थीं लेकिन वह नहीं पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी को भी कई बार फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पटवारी के दावे का समर्थन करते हुए सपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख मनोज यादव ने घटनाक्रम के लिए भाजपा की आलोचना की.
सपा उम्मीदवार का नामांकन पत्र शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया क्योंकि उन्होंने एक जगह हस्ताक्षर नहीं किया था और पुरानी मतदाता सूची की प्रति जमा कराई थी… वहीं इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साथा है..अखिलेश यादव ने कहा कि खजुराहो सीट से ‘INDIA’ block की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर ये देखने वाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों.
ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा है. उन्होंने कहा कि जो कैमरे के सामने छल कर सकते हैं, वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे. अखिलेश ने कहा कि भाजपा बात में ही नहीं, काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी है. इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.. कुल मिलाकर खजुराहो सीट बेहद हाईप्रोफाइल और विवादों से भरी हो गई है.. इस पर सियासत लगातार जारी है.. हालांकि इंडिया गठबंधन का कहना है कि वो खजुराहो में किसी एक प्रत्याशी का समर्थन जरूर करेंगे ताकि बीजेपी को हराया जा सके.. ऐसी ही और खबरों की अपडेट के लिए आप बने रहे AIRR NEWS के साथ..