New Jersey’s Horrific Murder: A Young Indian Student Kills His Family Members
New Jersey’s Horrific Murder: एक युवा भारतीय छात्र ने अपने परिवार के सदस्यों को मार डाला
भारतीय इतिहास में जहा एक तरफ माता -पिता को भगवान तुल्य समझा जाता है वही इसके अपवाद में कुछ ऐसे भी मामले सामने आते है जब एक कलयुगी संतान कुछ ऐसा कर जाती है कि, वो न्यूज़ की हेडलाइंस बन जाती है
आज कि इस वीडियो में हम ऐसे ही एक कलयुगी संतान कि बात करने वाले है जिसे अब हवालात में ही अपनी तमाम ज़िंदगी बितानी पड़ सकती है । जी हां ! हम बात कर रहे है न्यू जर्सी के एक कंडोमिनियम में अपने दादा-दादी और चाचा की हत्या करने वाले 23 वर्षीय भारतीय छात्र के बारे में जिन्हे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
ओम ब्रह्मभट्ट नाम के छात्र ने अपने पिता दिलीपकुमार ब्रह्मभट्ट, माता बिंदु ब्रह्मभट्ट, और चाचा यशकुमार ब्रह्मभट्ट को गोलीमारकर हत्या कर दी । इस बात कि जानकारी स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी जब उन्होंने कोपोला ड्राइव के एक मकान से गोली चलने कि आवाज सुनाई दी थी इस सुचना के बाद साउथ प्लेनफील्ड पुलिस विभाग और मिडिलसेक्स काउंटी प्रॉसिक्यूटर्स ऑफिस के अधिकारी सोमवार को सुबह 9 बजे के आसपास ट्रेडिशंस कंडो कॉम्प्लेक्स के पास कोपोला ड्राइव पर स्थित घर पर पहुंचे जहा पर ये हत्या कांड हुआ था ।
घटना स्थल पर पहुंचने के बाद, अधिकारियों ने तीन लोगों – दो पुरुषों और एक महिला को मृत पाया, जिन्हें गोली लगी थी।
आपको बता दे कि दिलीपकुमार और बिंदु ब्रह्मभट्ट, पति पत्नी थे जिन्हे अपार्टमेंट्स के दूसरे मंजिल में मरे हुए पाया था साथ ही उनके पुत्र, यशकुमार ब्रह्मभट्ट, को भी कई गोलियां लगी हुई थी । इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर जयदा खून बाह जाने कि वजह से उनकी मौत हो गई।
वही अपार्टमेंट में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में उससे हुई पूछताछ से सामने आया कि आरोपी ओम ने ही ये तीन हत्याएं की है, इस पर हत्या के लिए और अवैध हथियार के इस्तेमाल के लिए आरोप दर्ज किये गए।
ओम के जुर्म कबूलने के बाद पता चला की ओम ने सबसे पहले ऑनलाइन एक हैंडगन खरीदी और उसी गैन से ये जघन्य अपराध किया।
मंगलवार को जब अदालत में ओम को पेश किया गया तो इसका व्यवहार काफी शांत था। पुलिस का कहना है कि उसी दिन सुबह जब ये हत्याकांड हुआ तो ओम से जब इस हत्याकांड के लिए पूछा गया तो उसने कहा कि “शायद मैं ही हत्यारा हूं”।
उसके कबूलनामे की वजह से उसके लिए बचाना मुश्किल हो सकता है , बाकि उसके गुन्हेगार होने या ना होने का सबूत शायद आस पास लगे CCTV के जरिये जल्द ही सामने आ जायेगा।
#NewJerseyMurder #IndianStudentCrime #FamilyTragedy #AIRRNews #handgun #Shotdead #newjersey #US #indianstudent #student #murder #crime #weapon #india