new delhi metro station near pod hotel know what are the facilities and rent

0
3

New Delhi Metro Station Pod Hotel: दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है. रोजाना लाखों की संख्या में यात्री दिल्ली मेट्रो के जरिए सफर करते हैं. साल 2004 में डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की सेवा शुरू की थी और अब दिल्ली मेट्रो दिल्ली एनसीआर के लगभग सभी शहरों को कवर करती है. दिल्ली में फिलहाल 289 मेट्रो स्टेशन हैं. टोटल एरिया की बात की जाए तो दिल्ली मेट्रो करीब 400 किलोमीटर के एरिया को कवर करती है.

दिल्ली मेट्रो के संचालन का काम डीएमआरसी देखती है. अब दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डीएमआरसी ने एक नई व्यवस्था शुरू कर दी है. जिससे यात्रा करने का पूरा तरीका ही बदल जाएगा. दिल्ली मेट्रो के नई दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल की सुविधा मिलेगी. जानें कितना होगा किराया और क्या-क्या फैसेलिटी मिलेगी.

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पाॅड होटल 

दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है. दिल्ली मेट्रो की ओर से अब यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी. दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल की शुरुआत की गई है. यह पॉड होटल येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की यात्रियों के लिए काफी कारगर साबित होगा.

बता दें दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए इंटरचेंज का काम करता है. यह पॉड होटल उन लोग के लिए काफी काम का होगा जो लोग रात भर ठहरने के लिए अलग से होटल बुक करते हैं. जो लोग सफर के बाद थोड़ा आराम करना चाहते हैं. या जिन लोगों की फ्लाइट या ट्रेन कुछ घंटों बाद की है. वह लोग भी इस होटल में ठहर सकते हैं.

यह भी पढे़ं: क्या है मातृ वंदना योजना, जिसे लेकर सोनिया गांधी ने सरकार से पूछे तीखे सवाल

इतने टाइम के लिए कर सकते हैं बुक

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया गया पॉड होटल काफी खास होगा. इसमें कोई भी अपनी मर्जी से कुछ घंटे के लिए या फिर पूरी रात के लिए बुक कर सकता है. इस होटल में कपल भी रुक सकता है. हाल ही में ओयो की ओर से अनमैरिड कपल को रूम नहीं देने का रूल लागू किया गया है. इस पाॅड होटल में ऐसा कोई नियम नहीं है. 

यह भी पढे़ं: पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के ज्यादा पैसे मांगने पर कहां शिकायत कर सकते हैं आप? ये है तरीका

कितना है किराया?

दिल्ली मेट्रो की ओर से शुरू की गई पॉड होटल की सुविधा शुरू होने के बाद से अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि इसका किराया कितना होगा. तो आपको बता दें फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि किराया ज्यादा नहीं होगा. आम आदमी भी इसमें रहना अफोर्ड कर पाएगा. 

यह भी पढे़ं: इस तारीख से होंगे अमरनाथ यात्रा के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट कर लें तैयार- जानें क्या है पूरा प्रोसेस



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW