शाही परिवार में बेटे ने ही की पिता और पूरे परिवार की हत्या…दिल दहला देने वाली कहानी

HomeBlog शाही परिवार में बेटे ने ही की पिता और पूरे परिवार की...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

1 जून 2001 को Nepal के नारायणहिती पैलेस में पार्टी चल रही थी…Nepal के राजपरिवार में हर हफ्ते ऐसी पार्टियां होती थीं…पार्टी में राजपरिवार के सभी मेंबर्स थे…इसमें से एक राजकुमार दीपेंद्र भी थे…वो शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ही पार्टी में पहुंच चुके थे और पास ही एक कमरे में बिलियर्ड्स खेल रहे थे…-Nepal Crime case

थोड़ी देर में महारानी एश्वर्या तीन ननदों के साथ पहुंचीं…महाराजा बीरेंद्र भी एक पत्रिका को इंटरव्यू देकर थोड़ी देर से पहुंच गए…दीपेंद्र के चचेरे भाई राजकुमार पारस भी मां और पत्नी के साथ पहुंचे हुए थे…इस बीच राजकुमार दीपेंद्र ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे…नशे में लड़खड़ा कर गिरे तो उनके छोटे भाई निराजन और चचेरे भाई पारस ने कुछ लोगों की मदद से उन्हें उनके कमरे में पहुंचाया…लेकिन थोड़ी देर बाद शाही खानदान के इस चिराग ने कुछ ऐसा किया कि राजशाही के साथ-साथ पूरा खानदान दहल गया…-Nepal Crime case

हुआ कुछ यूं कि जब नशे की हालत में राजकुमार दीपेंद्र को उनके कमरे में पहुंचाया गया उसके थोड़ी देर बाद वो आर्मी की वर्दी पहनकर कमरे से बाहर निकले…उनके एक हाथ में जर्मन मशीन गन MP5K थी और दूसरे हाथ में कोल्ट M16 राइफल थी…एक 9MM पिस्टल भी उनकी पैंट में लगी थी…इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दीपेंद्र ने बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और कुछ ही मिनटों में अपने ही परिवार के 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया…-Nepal Crime case

हथियारों से लैस होकर अपने कमरे से बाहर निकलकर दीपेंद्र आगे बढ़े और पिता बीरेंद्र शाह पर मशीन गन तानकर ट्रिगर दबा दिया…दीपेंद्र के चाचा उन्हें रोकने के लिए बढ़े लेकिन दीपेंद्र ने प्वाइंट ब्लैक रेंज से उनके सिर में गोली मार दी…गोली उनके सिर को छेदते हुए पार कर गई…इसके बाद दीपेंद्र गार्डन में गए और वहां पहले अपनी मां और फिर भाई निराजन को भी गोली से छलनी कर दिया…

3 से 4 मिनट में दीपेंद्र 12 लोगों पर गोली चला चुके थे…आखिर में वो गार्डन से होते हुए बाहर तालाब पर बने ब्रिज पर खड़े हुए और जोर-जोर से चीखने लगे…फिर खुद को भी सिर में गोली मार ली…जिसके बाद दीपेंद्र तीन दिन कोमा में रहे और 4 जून को उनकी मौत हो गई…राजपरिवार के मरने वालों में दीपेंद्र के पिता राजा बीरेंद्र, माता रानी ऐश्वर्या और शाही परिवार के 7 अन्य सदस्य शामिल थे…
दीपेंद्र ने अपने परिवार की हत्या क्यों की इसे लेकर कई थ्योरी है…लेकिन ठोस वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है…कहा जाता है कि प्रिंस दीपेंद्र नेपाली नेता शमशेर जंग बहादुर राणा की बेटी देवयानी से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन राजपरिवार इस रिश्ते के खिलाफ था…जब दीपेंद्र ने अपनी पसंद से यानी देवयानी से शादी करने के लिए कहा तो महारानी नाराज हो गईं और साफ मना कर दिया…एक तरफ शादी को लेकर राजपरिवार और दीपेंद्र में दूरियां बढ़ने लगीं तो वहीं दूसरी ओर राजपरिवार से जुड़े फैसलों में भी दीपेंद्र की भागीदारी कम होने लगी…इससे दीपेंद्र की नाराजगी बढ़ने लगी जिसका अंजाम हत्याकांड के रूप में सामने आया..

नेपाली जनता गणतंत्र को खत्म कर राजशाही की देश में वापसी की मांग कर रही है

 2007 से Nepal में 13 सरकारें क्यों बदलीं?

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon