नीट पेपर लीक मामले में टेरर फंडिंग का भी संदेह…ED को भी सौंपी जा सकती है मामले की जांच

HomeBlogनीट पेपर लीक मामले में टेरर फंडिंग का भी संदेह...ED को भी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

जैसे-जैसे neet पेपर लीक मामले की जांच आगे बढ़ रही है…हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं…अब तो ऐसा लगता है कि इस पूरे कांड में कौन-कौन शामिल है इसकी परते खोलने में जांच एजेंसियों को कड़ी मशक्कत करनी होगी…इस बीच ये भी खबर आ रही है कि neet परीक्षा मामले में पेपर लीक से भी ज्यादा खतरनाक कनेक्शन हैं जिसको सुनकर जांच एजेंसियों के भी होश उड़ गए…जी हां…ऐसा ही हुआ क्योंकि neet पेपर लीक मामले में टेरर फंडिंग की भी खबर आ रही है.-neet the accused update

क्या neet परीक्षा के आरोपियों का है आतंकियों से कनेक्शन? क्या neet परीक्षा में हुई टेरर फंडिंग? क्या आतंकियों तक पहुंचा नकल का पैसा? ये सवाल बेवजह नहीं हैं…इन सवालों के पीछे एक बड़ी वजह छिपी है…और वो वजह है एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, जिसकी नीट पेपर लीक मामले की जांच में एंट्री हो चुकी है…-neet the accused update

neet पेपर लीक मामले की जांच में एटीएस की एंट्री से पूरे मामले ने नया मोड ले लिया है…अबतक इसे केवल नकल माफिया से जोड़कर देखा जा रहा था…छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ माना जा रहा था…लेकिन अब इसमें किसी बड़ी साजिश की बू आ रही है…जो देश की सुरक्षा से जुड़ी हो सकती है…बिहार, झारखंड, गुजरात के बाद.. अब neet पेपर लीक मामले के तार महाराष्ट्र के लातूर तक पहुंच चुके हैं..neet पेपर लीक मामले की बिहार, पंजाब, गुजरात, हरियाणा के बाद महाराष्ट्र एटीएस भी जांच कर रही है.. महाराष्ट्र एटीएस की शिकायत के आधार पर लातूर के दो शिक्षक समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.. जिसमें से दो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है… उनमें लातूर का संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान…नांदेड़ का इरन्ना मशनाजी कोंगलवार और दिल्ली का गंगाधर शामिल है…पूछताछ के बाद इनमें से संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है…-neet the accused update

बताया जा रहा है कि संजय जाधव और जलील खान पैसे के बदले परीक्षा पास कराने का रैकेट चला रहे थे…गुप्त सुचना के आधार पर एटीएस अधिकारी सुनील नाइक और उनकी टीम ने अभियान चलाया और इन तक पहुंची…पुलिस को इनके मोबाइल से एडमिट कार्ड और व्हाट्सएप चैट्स मिले थे…लेकिन पुछताछ के दौरान दोनों मोबाइल में मिली जानकारी के बारे में बताने से बचते दिखे.. 

एटीएस को जांच में पता चला कि जलील उमर खान पठान ने संजय जाधव को एडमिट कार्ड और पैसों को लेकर मैसेज भेजे थे… जिसके बाद जाधव ने कोंगलवार को व्हाट्सएप के जरिए एडमिट कार्ड भेजे… ये सिलसिला यही नहीं रुका.. कोंगलवार ने दिल्ली में गंगाधर से संपर्क किया.. कोंगलवार पर पैसों के बदले नकल कराने का संदेह है…-neet the accused update
वहीं 23 जून को सुप्रीम कोर्ट में NEET UG मामले की जांच ED को सौंपने की मांग पर सुनवाई हुई…जस्टिस एएस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की वेकेशन बेंच ने कहा कि अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी…याचिकाकर्ता शिवानी मिश्रा समेत 10 शिकायतकर्ताओं ने अपील की थी कि ED को जांच सौंपी जाए और दोषियों पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए…

  neet पेपर लीक मामले में टेरर फंडिंग की भी खबर आ रही है.

क्या टेरर फंडिंग के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचे थे रुपए?

 एजेंसियों को neet पेपर लीक मामले में जांच करने में क्या चुनौतियां हैं

#neet#paper #art #drawing #artist #sketch #illustration #handmade #pencil #paperart #draw #pen #creative #sketchbook #instaart #artwork #papercraft #instagood #artoftheday #artsy #gallery #picture #design #painting #beautiful #papercrafts#photooftheday #instaartist #graphic #ink#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon