जब से NEET-UG पेपर लीक मामला सामने आया है तब से ही जांच एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर इस साजिश की जड़ कहां से जुड़ी है…देश के किस कोने से इतने बड़े प्लान की साजिश रची गई…जिसका सुराग अब लग गया है…सूत्रों को मुताबिक इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने इस बात का पता लगा लिया है कि नीट कांड का असल कनेक्शन झारखंड के हजारीबाग से है…जिसके बाद से और भी पेपर लीक से जुड़ी कई परतें सामने आई हैं…-NEET Paper Leak update
बिहार EOU सूत्रों के मुताबिक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट-यूजी का पेपर बुकलेट नंबर 6136488 लीक हुआ था…साथ ही EOU को बुकलेट बॉक्स से भी छेड़छाड़ के सबूत मिले थे…EOU सूत्रों की मानें तो हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट का पेपर लीक हुआ है, क्योंकि जांच टीम को बुकलेट बॉक्स से छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं…साथ ही NEET पेपर लीक मामले में पुलिस को हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद के शामिल होने की आशंका है… –NEET Paper Leak update
नीट पेपर लीक मामले की जांच के दौरान EOU को ओएसिस स्कूल की भूमिका को संदिग्ध पाया है…ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक हैं जो CBSE के सिटी कोऑर्डिनेटर भी हैं…उनके पास चार जिले हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ के सेंटर आते हैं, जहां CBSE कई एग्जाम कंडक्ट कराती है…सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर होने के नाते ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर बड़ी जवाबदेही है…EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को नीट पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी दी है…इस रिपोर्ट में 21 जून तक की जांच प्रगति की पूरी जानकारी रिपोर्ट में सबूतों और फैक्ट के साथ-साथ आरोपियों के इकबालिया बयानों का जिक्र है…इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने NTA पर एक्शन लेते हुए मामले की सीबीआई जांच का फैसला किया है…
आपको बता दें कि पिछले दो पेपर लीक NEET-UG, BPSC मामलों का कनेक्शन झारखंड के हजारीबाग से जुड़ा है…
15 मार्च को आयोजित हुई BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी हजारीबाग से लीक हुआ था. BPSC TRE3 परीक्षा के लगभग 268 अभ्यर्थियों को हजारीबाग के अलग–अलग हिस्सों में ले जाया गया था, जिसमें से 113 अभ्यर्थी नालंदा जिले के थे…15 मार्च की परीक्षा के पहले रात में इन अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और जवाब याद करवाए गए थे…तब झारखंड पुलिस और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अभ्यार्थियों और माफिया को धर दबोचा था…
NEET-UG का पेपर हजारीबाग से ही लीक कराए जाने की आशंका है…इस बार अभ्यर्थियों को पटना में रखा गया और पेपर लीक करा कर पटना मंगाया गया था…BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी संजीव मुखिया गिरोह का हाथ था और NEET में भी यही गिरोह एक्टिव है. BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया का बेटा डॉ. शिव जेल में है. BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का आरोपी शिव को अपने 4 साथियों सहित 21 अप्रैल को उज्जैन से गिरफ्तार किया था. शिव का नाम 2017 में भी NEET पेपर लीक मामले में आया था और उसके खिलाफ पटना के पत्रकार नगर थाने में केस भी दर्ज हुआ था…
सूत्रों के मुताबिक नीट कांड का असल कनेक्शन झारखंड के हजारीबाग से है
क्या हजारीबाग ऐसे अपराध करने वालों की सेफगाह है?
राज्य सरकार को इससे निपटने के लिए क्या करना होगा?
#neet #nat #exam #patna #hazaribagh
#neet #aiims #mbbs #medical #biology #doctor #neetpreparation #medicalstudent #jee #neetug #neetexam #medico #medicine #chemistry #cbse #science #education #physics #futuredoctor #kota #kotacoaching #doctors #jeemains #neetmotivation #jipmer #iit #neetcoaching #neetaspirants #mbbsstudent #neetpg#airr news