नीट पेपर लीक मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं…सड़कों पर छात्रों का बवाल दिखाई दे रहा है…माता-पिता को अपने बच्चों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है…लेकिन इसका कोई समाधान नहीं दिखाई दे रहा है…वहीं अब जो जानकारी निकल करके सामने आ रही है उसके मुताबिक नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र पटना के अलावा रांची के केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को भी मिले थे…सूत्रों की मानें तो रांची में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के पास प्रश्नपत्र एक रात पहले ही पहुंच गए थे…इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साजिशकर्ताओं का नेटवर्क किस तरह से काम कर रहा था…-NEET Paper Leak Case update
इस बीच NEET पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई यानी EOU को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है…EOU ने पेपर लीक कांड से जुड़े शख्स सिंटू कुमार को देवघर से गिरफ्तार कर लिया है…इसके साथ ही EOU चिंटू को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है…इसके अलावा मामले में अन्य 10 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है…-NEET Paper Leak Case update
EOU ने देर रात 1 बजे सिंटू को गिरफ्तार किया है…पूछताछ में सिंटू ने फटाफट अपना गुनाह कबल कर लिया है…रवि अत्री गैंग से प्रश्नपत्र और उत्तर तालिका मिलने की बात भी उसने स्वीकार की है…रवि अत्री गैंग ने प्रश्नपत्र और आंसर शीट मिलने के बाद उसने व्हॉट्सएप के जरिए अमित आनंद और नीतीश कुमार को ये भेजा था…
बिहार पुलिस के मुताबिक नीट पेपर लीक मामले में इन दोनों का सीधा कनेक्शन है…पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है…साथ ही अब इस मामले में संजीव मुखिया का नाम भी सामने आया है…पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव मुखिया NEET पेपर लीक मामले की प्रमुख कड़ी है…सूत्रों के अनुसार पुलिस संजीव मुखिया की भी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानी EOU इस मामले की परत दर परत जांच कर रहे हैं…EOU इस रैकेट की तह तक पहुंचने की कोशिशों में लगा हुआ है…पुलिस उस लिंक का भी पता लगाने में लगी है जिसके जरिए नीट पेपर सॉल्वर गैंग तक पहुंचा जा सके…आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में अत्री गिरोह का भी नाम कुछ दिन पहले सामने आया था…सूत्रों के अनुसार अत्री गिरोह के सदस्यों ने बिहार में सिकंदर और संजीव को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए थे…
इस बीच केंद्र सरकार ने नीट की परीक्षा का आयोजन करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA के सुबोध कुमार सिंह को महानिदेशक के पद से भी हटा दिया है…उनकी जगह प्रदीप सिंह खरौला को एनटीए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है…इसके अलावा नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक की गड़बड़ी को देखते हुए सरकार ने 23 जून रविवार को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी थी…जिसके लिए सरकार ने परीक्षा कराने के लिए रिसोर्सेज़ की कमी का हवाला दिया था…अब सरकार ने कहा है कि 23 जून को होने वाली जो नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी उसकी नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी…जिससे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो…
क्या सच में रिसोर्सेज़ की कमी के चलते पेपर लीक की घटना हुई?
NAT को और मजबूत करने के लिए सरकार को और क्या करना होगा?
EOU ने पेपर लीक कांड से जुड़े शख्स सिंटू कुमार को देवघर से गिरफ्तार कर लिया है
#neet #cbi #nat #ugc #net #paperleak#neet #aiims #mbbs #medical #biology #doctor #neetpreparation #medicalstudent #jee #neetug #neetexam #medico #medicine #chemistry #cbse #science #education #physics #futuredoctor #kota #kotacoaching #doctors #jeemains #neetmotivation #jipmer #iit #neetcoaching #neetaspirants #mbbsstudent #neetpg#airr news