NEET पेपर लीक मामले में बवाल जारी, जानिए कैसे हुआ पेपर लीक और कौन है शामिल?

HomeBlogNEET पेपर लीक मामले में बवाल जारी, जानिए कैसे हुआ पेपर लीक...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

neet परीक्षा को लेकर बवाल जारी-neet paper leak 2024

बिहार में NEET के जले हिए प्रश्न पत्र मिले थे

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

NTA पर लगातार उठ रहे सवाल

पेपर लीक में 13 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है

सूत्रों की मानें तो पेपर ट्रांसपोर्टेशन के दौरान लीक हुआ

SC ने ग्रेस मार्क्स वाले अभ्यार्थियों के एग्जाम दोबारा कराने को कहा

देशभर में NEET एग्जाम को लेकर बवाल जारी है. मेडिकल स्टूडेंट्स अभी भी पेपर लीक को लेकर एनटीए पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने बेशक ग्रेस मार्क्स वाले 1563 अभ्यार्थियों के एग्जाम दोबारा कराने के लिए कहा है, लेकिन बिहार पुलिस की जांच का क्या? जो कहती है कि नीट का पेपर लीक हुआ था.. क्या है ये पूरा मामला आज इस वीडियो में आपको बताएंगे..-neet paper leak 2024

नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. दरअसल, 5 मई को हुई नीट परीक्षा में बिहार पुलिस ने पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इसके बाद जांच हुई और उसमें सामने आया कि 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को NEET-UG के प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अभी तक इस मामले में सख्त एक्शन नहीं लिया गया और ना ही एनटीए की तरफ से कोई जवाब सामने आया है.. छात्रों का कहना है कि NEET परीक्षा में शुरू से ही गड़बड़ी है. पेपर लीक को लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन परीक्षा को नहीं रोका गया. neet paper leak 2024

री-एग्जाम के फैसले के बाद छात्रों का गुस्सा और भी ज्यादा फूट रहा है. उनका कहना है कि एनटीए ने अपनी गलती छुपाने के लिए यह किया, इससे 23 लाख छात्रों का इंसाफ नहीं मिला है.. वहीं बिहार पुलिस का कहना है कि जो पेपर बिहार पुलिस ने बरामद किए हैं, अभी तक ये ही साफ नहीं हो पाया है कि क्या वो लीक पेपर था या नहीं, क्योंकि इसको लेकर NTA ने कोई जवाब नहीं दिया है. जांच में सामने आया था कि पेपर बिहार में मध्य प्रदेश और गुजरात से आया था..सूत्रों की मानें तो पेपर ट्रांसपोर्टेशन के दौरान लीक हुआ है. यही नहीं, बिहार पुलिस को जले हुए लीक प्रश्न पत्र भी मिले हैं,

जिसको लेकर एनटीए की तरफ से अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है.. पेपर लीक में 13 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में कुछ कैंडिडेट्स के परिजन और दलाल शामिल हैं. नीट पेपर लीक मामले में कई आरोपियों का कुबूलनामा पुलिस के पास है. NTA ने बिहार से बरामद हुए जले हुए ‘लीक पेपर’ के बारे में अपनी रिपोर्ट पुलिस को अभी तक नहीं दी है.. अब पुलिस ने इस मामले में क्या-क्या कार्रवाई की है वो आपको बताते हैं.. पुलिस ने पेपर लीक मामले में सबसे पहले सिकंदर नाम के शख्स को पकड़ा था उसके बारे में बिहार पुलिस को इनपुट मिला था.

आरोपियों ने कई सेंटरों और सेफ हाउस में पेपर सॉल्वर बिठाए थे. इनके पास पहले से ही प्रश्नपत्र मौजूद थे. जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को अखिलेश और बिट्टू के साथ शास्त्रीनगर पुलिस ने बेली रोड पर राजवंशी नगर मोड़ पर नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया था. इनके पास से कई नीट प्रवेश पत्र मिले थे. यादवेंदु द्वारा बताए गए इनपुट के आधार पर छापेमारी के बाद आयुष, अमित और नितिश को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पेपर लीक को लेकर बिहार के नालंदा के संजीव सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. . एक सवाल ये है कि क्या पीपर लीक मामले में NTA के कर्मचारी शामिल हैं.. बिहार पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरोह ने संदिग्ध शैक्षिक परामर्श और कोचिंग केंद्रों के माध्यम से छात्रों से संपर्क किया था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक अमित आनंद खुद पटना में एक एजुकेशनल कंसल्टेंसी चलाता था.

बिहार पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रश्न पत्र विभिन्न राज्यों में एनटीए के नोडल स्थानों में प्रिंटिंग फर्म से एकत्र किए गए थे, जहां से उन्हें स्थानीय बैंकों को भेजा गया. इसके बाद परीक्षाओं से पहले केंद्रों पर भेजा गया. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की जांच से पता चला है कि प्रश्न पत्रों की आवाजाही में शामिल एजेंसियों के कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पेपर लीक किया है… बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की जांच से संकेत मिलता है कि ये वही गिरोह है, जो बीपीएससी टीआरई 3.0 से संबंधित प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल था. पेपर के 30 से 32 लाख रुपये लिए गए, अभ्यर्थियों को सेफहाउस में उत्तर देने के लिए कहा गया, जहां से उन्हें एस्कॉर्ट के साथ सीधे परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया..

बिहार पुलिस के मुताबिक, प्रति उम्मीदवार 30 लाख से 32 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. विशेष रूप से दो उम्मीदवारों के माता-पिता पहले से ही सांठगांठ के संचालकों को जानते थे और परीक्षा से पहले सेफहाउस में छात्रों को इकट्ठा करने में सहायक थे. ऐसे उम्मीदवारों को आमतौर पर अन्य उम्मीदवारों की तुलना में कम भुगतान करना पड़ता है. ईओयू का मानना ​​है कि केवल एक ही नोड नेक्सस का पता लगाया है, जहां करीब एक दर्जन गुर्गों द्वारा करीब पांच उम्मीदवारों को मदद की गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस के पास आरोपियों का कबूलनामा भी है..बिहार पुलिस के पास neet 2024 का पेपर लीक करने वाले इन दोषियों का कबूलनामा दर्ज है, आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने एक दिन पहले ही पेपर लीक किया था. 

पुलिस को शक है कि पेपर लीक का यह रैकेट कई करोड़ का है, फिलहाल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.. बिहार पुलिस का यह भी दावा है कि एनटीए को इस लीक के बारे में मई में ही बता दिया गया था, फिर वे कैसे आगे बढ़े और नतीजे जारी कर दिए? बिहार पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पहले ही आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं. जांच से पता चला है कि 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को neet -UG के प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे.

लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है तो फिर बिहार की जांच क्या इशारा कर रही है? अभी भी कई सवाल है, जिनका जवाब आने वाले वक्त में मिलेगा या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता है.. लेकिन इन सबके बीच उन छात्रों का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है जो अपने पूरा कैरियर इस परीक्षा के लिए दांव पर लगाए बैठे हैं…वहीं आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए… ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

TAGS

#supreme court on neet, #supreme court on neet exam, #neet ug row, #neet paper leak, #neet paper leak., #neet paper leaked, #neet paper leak 2024, #neet ug 2024 paper leak, #neet paper leak 2024 news, #neet 2024 paper leak, #neet question paper leak 2024, #neet result, #neet result 2024, #airr news

RATE NOW
wpChatIcon