Lower 01 — Indian Nationals and Foreign Nationals Arrested with Drugs worth Rs 20 Crore–NCB busts two drug cartels
Lower 02 — Investigating the Arrest of Two Foreign Nationals with Drugs worth Rs 20 Crore–NCB busts two drug cartels
नमस्कार, आप देख रहे हैं Airr News….दिल्ली पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है….स्पेशल सेल ने महिला समेत 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है….आरोपियों की पहचान आइवरी कोस्ट, पश्चिम अफ्रीका निवासी महिला मैरियन कोन और नाइजीरिया निवासी कंग्सले ओनीकाची के रूप में हुई है…इनके कब्जे से पुलिस को करीब 6 किलोग्राम मेथमफेटामाइन ड्रग्स बरामद की गई है…कार्टेल के टीम मेंबर दिल्ली के नांगलोई के चंदर विहार स्थित एक घर में ड्रग्स रखते थे….
बरामद मेथमफेटामाइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है….दरअसल पुलिस को दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में ड्रग तस्करी में अफ्रीकी मूल के व्यक्तियों के शामिल होने की सूचना मिल रही थी….इस सूचना के आधार पर ही इस ड्रग कार्टेल के सदस्यों की पहचान की गई….पुलिस का ऐसा अनुमान है कि ऐसे बहुत से ड्रग्स कार्टेल दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे हैं….दिल्ली में अफ्रीकी मूल के व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे ड्रग कार्टेल का कईं बार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है….
भारत में ड्रग्स तस्करी एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए अक्सर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत गंभीर दंड का प्रावधान है….कानून प्रवर्तन एजेंसियां आमतौर पर ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाती हैं….विदेशी नागरिकों से जुड़े मामले मामलों को जटिल बना सकते हैं, जिनमें अक्सर अंतरराष्ट्रीय सहयोग और राजनयिक विचार शामिल होते हैं…
Airr News आपको बताना चाहता है कि इसी साल भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ज्वाइंट आपरेशन में गुजरात के पोरबंदर के तट के क़रीब लगभग 3300 किलोग्राम ड्रग्स ज़ब्त किया था….नौसेना ने बताया था कि इस ऑपरेशन में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फीन ज़ब्त की गयी थी….केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी थी….देश में बहुत से एयरपोर्ट से भी कईं बार ड्रग्स पकड़ी गई है….मई 2020 में, एक नाइजीरियाई नागरिक को उसके शरीर के अंदर कैप्सूल में छिपाई गई 15 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ मुंबई में गिरफ्तार किया गया था….पिछले साल मई में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 20 करोड़ रुपये की कोकीन और एमडीएमए की तस्करी के मामले में बोलीविया, ब्राजीलियाई और अज्ञात विदेशी नागरिकों से जुड़े एक समूह को पकड़ा था…वहीं इसी साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के मामले में नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की थी…
जांच एजेंसी नें भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड तीन देशों में ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना जफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया था…समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है…अभी इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं…. ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म करने और आगे की तस्करी को रोकने के लिए अधिकारियों के लिए ऐसे मामलों की गहन जांच करना महत्वपूर्ण है…
कुल मिलाकर, ऐसी घटनाएं ड्रग्स की तस्करी से पैदा होने वाली मौजूदा चुनौतियों और इस वैश्विक मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवश्यक सहयोगात्मक प्रयासों को रेखांकित करती हैं….इन ड्रग्स नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए जांच एजेंसियों को और भी ज्यादा हाईटेक और मुस्तैद रहने की जरूरत है….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए Airr News…..
#indiannationals #nri #newsnow #newswebsite #indianorigin #indiansoverseas #indiansabroad #pio #pravasinews #indianstarnews #indiandiaspora #newspaper #diasporanews #newsspot #reporters #reportingnews #pravasis #phase #qatar #vbmindia #repatriationflights #vandebharatmission #qatarindians #vbm #dohatotrivandrum #indigoflightsdoha #indigoflights #indiannationalsstrandedabroad #indianembassyinqatar #indianembassydoha#airrnews