Russia and America, दोनों कट्टर दुश्मन लेकिन दोनों भारत के दोस्त

0
67
narendra modi- Russia and America-politics

PM मोदी के रूस दौरे की भव्यता तब तक पूरी नहीं होती जबतक की एयरपोर्ट पर हुए उनके स्वागत का जिक्र ना हो…रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचने पर सोमवार वनुकोवो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया…ऐसे में जिस बात ने दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वह यह कि रूस आगमन के दौरान pm modi को दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ और उनका वहां हुआ भव्य स्वागत…पीएम मोदी का स्वागत रूस के पहले उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया…वह भारतीय पीएम के साथ हवाई अड्डे से होटल तक एक ही कार में गए…इस तरह से रूस में PM मोदी को सम्मान दिया जा रहा है…जिसे पूरी दुनिया भी देख रही है… modi- Russia and America-politics

रूस में PM मोदी के इस स्वागत को देखकर पूरी दुनिया उस तस्वीर की चर्चा कर रही थी…जब चीनी राष्ट्रपति रूस के दौरे पर थे…चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हाल की रूस यात्रा पर रूसी उप प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया था, जो पहले उप प्रधानमंत्री के साथ वरिष्ठता के क्रम में दूसरे स्थान पर हैं…यानी रूस में PM मोदी को जिनपिंग से ज्यादा तवज्जो दी गई…जो चीन रूस को अपना सबसे जिगरी यार मानता है…वो रूस जिनपिंग से ज्यादा pm modi को सम्मान दे रहा है…ये पहला मौका था जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किसी विदेशी शासनाध्यक्ष के लिए देश के हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी के लिए देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री को भेजा हो…रूस में ऐसा सम्मान सिर्फ और सिर्फ pm modi को मिला है…modi- Russia and America-politics

राष्ट्रपति पुतिन के ठीक नीचे रूस के सर्वोच्च लीडर की ओर से भारतीय प्रधानमंत्री के रेड-कार्पेट वेलकम का ये भाव, इस बात का स्पष्ट संदेश देता है कि रूस भारत के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है..चीन से भी ज्यादा…

PM मोदी चाहे रूस के दौरे पर हों या अमेरिका के दौरे पर…हर जगह उनका दिव्य और भव्य स्वागत होता है…रूस दौरे पर pm modi का सुपर स्वागत तो आपने देश लिया…आपने देखा कि किस तरह पुतिन प्रोटोकॉल तोड़कर PM मोदी के स्वागत में तत्पर दिखे…लेकिन ये सिर्फ रूस में ही नहीं होता…PM मोदी सुपर पावर अमेरिका के दौरे पर भी जब जाते हैं तो उनका उतना ही भव्य और दिव्य स्वागत होता है जैसा रूस में होता है…ये है pm modi का दुनिया के सामने कद…

पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे…एयरपोर्ट पर अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी राजदूत योशिता सिंह, अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की… इसके बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने pm modi की सुरक्षा अपने हाथों में ले ली…इसके बाद PM मोदी जितने भी दिन अमेरिका में रहे उन्हें वही सुरक्षा और सुविधाएं मिल रही थीं जो राष्ट्रपति बाइडेन को मिल रही थी…क्योंकि PM मोदी सुपर पावर अमेरिका के राजकीय गेस्ट थे…

राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर थे…अमेरिकी राष्ट्रपति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी की…मोदी ने अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की तरफ से राजकीय यात्रा के लिए यह ‘विशेष निमंत्रण’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है…modi- Russia and America-politics

#russia #moscow #usa #ukraine #germany #love #instagram #turkey #like #france #follow #travel #italy #china #dubai #russian #instagood #nature #india #fashion #photography #music #canada #america #beautiful #europe #istanbul #photo #japan #art#NARENDRAMODI#pmmodi#india#politics#india#airrnews

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here