Mumbai Boat Accident Video Viral Watch Indian Navy speed boat collided With Ferry in Maharashtra

HomeStatesMumbai Boat Accident Video Viral Watch Indian Navy speed boat collided With...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Mumbai Ferry Accident Video: महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां समुद्र तट पर एक बोट ने अपना कंट्रोल खो दिया और तट पर खड़ी फेरी से जा टकराई. इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 10 आम नागरिक और 3 नौसेना के कर्मचारी शामिल हैं. फेरी पर 109 यात्री और पांच लोग क्रू के तौर पर मौजूद थे.

फेरी मुंबई के ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ से ‘एलीफेंटा’ द्वीप जा रही थी. इस दौरान बुधवार शाम करीब चार बजे एक स्पीड बोट आकर टकरा गई. घटना का खौफनाक वीडियो अब सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. हादसे के बाद आनन-फानन में नेवी के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और लोगों को बचाने का कार्य तेजी से शुरू किया गया. गनीमत यह रही कि फेरी के एक्सीडेंट तट के करीब हुआ, जिससे लोगों को बचाने में काफी मदद मिली.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. केस नेवी स्पीड बोट चलाने वाले ड्राइवर और अन्य दूसरे लोगों के खिलाफ किया गया है. फेरी नीलकमल नाम का था. हादसे में 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बता दें कि मुंबई स्थित एलीफेंटा केव जाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया से फेरी का इस्तेमाल किया जाता है. यह समुद्र तट से करीब 11 किलोमीटर अंदर है. 

चश्मदीद ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि वह एक स्पीड बोट का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, यह सोचकर कि वह स्टंट कर रहा है. तभी अचानक उस बोट का संतुलन खो गया और वह उस फेरी से टकरा गई, जिसपर खड़ा होकर यह चश्मदीद वीडियो बना रहा था. हालांकि उसने कहा है कि जब फेरी टकराई तब उसे जोर का झटका लगा. स्पीड बोट पर सवार यात्रियों में से एक हवा में उछल गया और जब वह नाव की डेक पर गिरा तो बुरी तहर घायल था.





Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon